scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

ऑफिस में काम आएंगे भगवान गौतम बुद्ध के ये संदेश

ऑफिस में काम आएंगे भगवान गौतम बुद्ध के ये संदेश
  • 1/6
भगवान बुद्ध के 2,500 साल पुराने संदेश आज के दौर में भी पूरी तरह से प्रासंगिक हैं. कैसे उनकी कही हुई बातें आज ऑफिसों में पूरी तरह से फिट बैठती हैं आइए डालते हैं इस पर एक नजर.
ऑफिस में काम आएंगे भगवान गौतम बुद्ध के ये संदेश
  • 2/6
बढ़िया संपर्क : गौतम बुद्ध के मुताबिक, हम एक ही जगह पर एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. सभी एक दूसरे पर डिपेंड होते हैं, इससे आपस में दोस्ती, समझदारी और एक दूसरे को बेहिचक मदद करने का माहौल बनता है.
ऑफिस में काम आएंगे भगवान गौतम बुद्ध के ये संदेश
  • 3/6
एक दूसरे का साथ : भगवान बुद्ध का कहना है कि हर किसी से कुछ न कुछ सीखा जा सकता है. हम सभी खुश रह सकते हैं, ऑफिस में सकारात्मक सोच के साथ व्यवहार करने पर हमें ऐसी अनूभूति होती है.
Advertisement
ऑफिस में काम आएंगे भगवान गौतम बुद्ध के ये संदेश
  • 4/6
सभी का सम्मान : जिंदगी में सभी का सम्मान करना सबसे बड़ी चीज है. ऑफिस के किसी भी शख्स चाहे वो सफाई कर्मी ही क्यों न हो उन पर चीखने या फिर साथी पर भड़कने की बजाए उनके साथ सम्मान जनक तरीके से पेश आया जा सकता है.
ऑफिस में काम आएंगे भगवान गौतम बुद्ध के ये संदेश
  • 5/6
समझदार की जीत : कड़ी मेहनत और समझदारी ही लोगों की ताकतवर बनाती है. बुद्ध की ये बात सिखाती हैं कि काम के दौरान हम कैसे बुरे दिन को अच्छा कर सकते हैं. बॉस या अपने साथी के साथ शांतिपूर्वक तरीके से बातचीत कर हल निकाल सकते हैं.
ऑफिस में काम आएंगे भगवान गौतम बुद्ध के ये संदेश
  • 6/6
हिंसा से रहें दूर : बौद्ध धर्म शांति से रहने और हिंसा से दूर रहने की सीख देता है. अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें और ऑफिस में गाली गलौज या फिर किसी की बुराई से बच सकते हैं. अपना आपा खोने से किसी समस्या का हल नहीं निकलता.
Advertisement
Advertisement