scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

क्या है SSC की CGL परीक्षा, जिसे लेकर सड़कों पर हैं हजारों छात्र

क्या है SSC की CGL परीक्षा, जिसे लेकर सड़कों पर हैं हजारों छात्र
  • 1/8
कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल परीक्षा में हुई कथित धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. अब आयोग इसकी सीबीआई जांच के लिए सहमत हो गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं एसएससी क्या है और इसका क्या काम है? अगर नहीं तो,  जान लीजिए एसएससी से जुड़ी हर बात...
क्या है SSC की CGL परीक्षा, जिसे लेकर सड़कों पर हैं हजारों छात्र
  • 2/8
पहले आपको बता दें कि छात्र जिस बात पर प्रदर्शन कर रहे हैं आखिर ये मामला क्या है. दरअसर एसएससी की ओर से सीजीएल 2017 के टियर 2 की परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. वहीं छात्रों का आरोप है कि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र और आंसर की लीक हो गए थे, जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. छात्र पेपर लीक होने पर आरोप लगाते हुए एसएससी की परीक्षा में बड़े स्तर पर हो रही गड़बड़ी की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं. जिसमें कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में हुई कथित धांधली की सीबीआई जांच करवाने का फैसला किया है.
क्या है SSC की CGL परीक्षा, जिसे लेकर सड़कों पर हैं हजारों छात्र
  • 3/8
क्या है एसएससी: कर्मचारी चयन आयोग यानी स्टाफ सलेक्शन कमीशन केंद्र सरकार की ओर से स्थापित एक आयोग है, जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप बी, सी और डी के कर्मचारियों का चयन करता है. साथ ही चयन के लिए परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन करता है.
Advertisement
क्या है SSC की CGL परीक्षा, जिसे लेकर सड़कों पर हैं हजारों छात्र
  • 4/8
इसकी स्थापना 4 नवंबर 1975 में की गई थी. इससे पहले इसका नाम अधीनस्थ चयन आयोग था लेकिन 26 सितम्बर 1977 को इसका नाम बदल कर कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया.
क्या है SSC की CGL परीक्षा, जिसे लेकर सड़कों पर हैं हजारों छात्र
  • 5/8
परीक्षाएं- यह तीन तरह की परीक्षाएं करवाता है. पहला सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) एग्जाम, दूसरा सीएचएसएल और तीसरा एमटीएस. इन परीक्षाओं से चुनकर जो छात्र आते हैं, वो इनकम टैक्स ऑफिसर, सेल टैक्स, केंद्रीय सचिवालय जैसे कई विभागों में रैंक के आधार पर अधिकारी बनते हैं.
क्या है SSC की CGL परीक्षा, जिसे लेकर सड़कों पर हैं हजारों छात्र
  • 6/8
सीजीएल(कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल)- यह वो परीक्षा हैं, जिसमें छात्र धांधली की बात कर रहे हैं. इस परीक्षा में ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार भाग लेते हैं. एसएससी यह परीक्षा केंद्र सरकार के अधीन लगभग 30 पदों के लिए कराती है, जिसमें आयकर इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, ऑडिटर आदि प्रमुख है. इस परीक्षा में चयनित होने वाले इन पदों पर काम करते हैं. इस परीक्षा में चयन के लिए दो लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में पास होना आवश्यक है.
क्या है SSC की CGL परीक्षा, जिसे लेकर सड़कों पर हैं हजारों छात्र
  • 7/8
सीएचएसएल (कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा) - कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा में 12वीं पास उम्मीदवार भाग लेते हैं और इस परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्य कर सकते हैं.
क्या है SSC की CGL परीक्षा, जिसे लेकर सड़कों पर हैं हजारों छात्र
  • 8/8
एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ)- यह परीक्षा कई पदों के लिए करवाई जाती है, इसमें सुरक्षा बल से लेकर कई सरकारी विभागों के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती की जाती है. जिसमें स्टेनो, जेई, सीएपीएफ, जेएचटी आदि शामिल है.
Advertisement
Advertisement