कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2017 की परीक्षा 26 नवंबर को है. हर साल लाखों स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन
की परीक्षा पास करते हैं. जिनमें से अनेक स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वह Master of Business Administration (MBA) करें . वहीं MBA कोर्स कई संस्थानों द्वारा कराया जाता है लेकिन भारत में Indian Institute of Management (IIM) द्वारा आयोजित CAT परीक्षा को सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है.
CAT मुश्किल परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं, जिसमें अच्छे मार्क्स लाना चुनौती है.
पहले जान लें आखिर क्या है CAT?
CAT यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट . यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. यह परीक्षा भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) द्वारा आयोजित की जाती है. CAT के द्वारा छात्र व्यवसाय प्रशासन कार्यक्रम की पढ़ाई करते हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं. इस परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं होती है.
आई.आई.एम. का पूरा नाम भारतीय प्रबंधन संस्थान है. इस संस्थान के द्वारा एम.बी.ए के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसे कैट(CAT) कहते हैं.
जिन स्टूडेंट्स ने ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत या उससे अधिक स्कोर किया है वह एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कैट एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक सवाल के लिए 4 अंक निर्धारित होते हैं. इन सभी प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है. सभी प्रश्न एम.सी.क्यू. पैटर्न में पूछे जाते हैं. आपको जिस सवाल की पूरी जानकारी है आप उसी का जवाब दें क्योंकि 4 सवालों के गलत जवाब देने पर आपका एक अंक काट लिए जाएंगे.
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2017 के एडमिट कार्ड इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) की ऑफिशियल वेबसाइट (iimcat.ac.in) पर जारी कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स 26 नवंबर, 2017 से पहले डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (iimcat.ac.in) पर जाएं
2. अब admit card लिंक पर क्लिक करें.
3. अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
4. आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन आ जाएगा.
5. परीक्षा केंद्र में जाने से पहले एडमिट कार्ड होना आवश्यक है और साथ में फोटो आईडी कार्ड ले जाना ना भूलें.
CAT की परीक्षा में तीन भागों से प्रश्न पूछे जाते हैं:-
1. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – 28 अंक
2.वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन – 44 अंक
3.डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग– 28 अंक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल लगभग 2.31 लाख उम्मीदवारों ने कैट परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है.