scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

30 हजार करोड़ के मालिक हैं अजय पीरामल, ईशा अंबानी बनेंगी बहू

30 हजार करोड़ के मालिक हैं अजय पीरामल, ईशा अंबानी बनेंगी बहू
  • 1/10
आज देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई बिजनेसमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से होने वाली है. बताया जा रहा है कि इस साल 12 दिसंबर में दोनों की शादी होगी. उनकी शादी से पहले जानते हैं कौन हैं अजय पीरामल, जिनके घर की बहू बनने वाली हैं ईशा अंबानी...

30 हजार करोड़ के मालिक हैं अजय पीरामल, ईशा अंबानी बनेंगी बहू
  • 2/10
 पहले आपको बता दें कि अजय पीरामल के बेटे का नाम आनंद पीरामल, जिनकी शादी ईशा से होने वाली है. आनंद पीरामल भी अपने पिता के साथ काम करते हैं और वे पीरामल ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और पीरामल रियलिटी के फाउंडर हैं. उन्होंने साल 2012 में पीरामल रियलिटी की शुरुआत की थी.

30 हजार करोड़ के मालिक हैं अजय पीरामल, ईशा अंबानी बनेंगी बहू
  • 3/10
अजय पीरामल भारत के शीर्ष बिजनेसमैन में से एक हैं और वे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करते हुए दिखाई दिए थे.
Advertisement
30 हजार करोड़ के मालिक हैं अजय पीरामल, ईशा अंबानी बनेंगी बहू
  • 4/10
अजय पीरामल, पीरामल एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हैं और यह कंपनी फार्मा, हेल्थकेयर और फाइनेंस सर्विस के क्षेत्र में काम कर रही है.
30 हजार करोड़ के मालिक हैं अजय पीरामल, ईशा अंबानी बनेंगी बहू
  • 5/10
 पीरामल ने अपने पारिवारिक टेक्सटाइल के बिजनेस को छोड़कर यह फार्मा के क्षेत्र में कार्य शुरू किया था. वे साल 1977 में 22 साल की उम्र में परिवार के बिजनेस से अलग हो गए थे.

30 हजार करोड़ के मालिक हैं अजय पीरामल, ईशा अंबानी बनेंगी बहू
  • 6/10
उन्होंने साल 2010 में सबसे बड़ी डील की थी, जब उन्होंने अपने अबॉट लैब्स के साथ 3.8 बिलियन डॉलर का कारोबार किया था. वे श्रीराम ग्रुप के चेयरमैन भी हैं.

30 हजार करोड़ के मालिक हैं अजय पीरामल, ईशा अंबानी बनेंगी बहू
  • 7/10
पीरामल की पत्नी स्वाति कंपनी की उप-चेयरमैन हैं जबकि उनकी बेटी नंदिनी और बेटा आनंद बोर्ड मेंबर्स में अहम स्थान पर हैं.
30 हजार करोड़ के मालिक हैं अजय पीरामल, ईशा अंबानी बनेंगी बहू
  • 8/10
उनकी कंपनी 30 देशों में कारोबार करती है और हजारों लोग की टीम इस कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है.


30 हजार करोड़ के मालिक हैं अजय पीरामल, ईशा अंबानी बनेंगी बहू
  • 9/10
फोर्ब्स के अनुसार उनकी संपत्ति 4.5 बिलियन डॉलर है और वे भारत में 22वें और दुनिया में 404वें सबसे अमीर आदमी हैं. यानी उनकी संपति 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Advertisement
30 हजार करोड़ के मालिक हैं अजय पीरामल, ईशा अंबानी बनेंगी बहू
  • 10/10
उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
Advertisement
Advertisement