भारत के प्रभाकर राघवन गूगल के 100 अरब डॉलर एड का कारोबार संभालने जा रहे हैं. वह गूगल एड बिजनेस के नए चीफ होंगे. (फोटो- ट्विटर)
गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा ''मैंने प्रभाकर राघवन के साथ लंबे समय से काम किया है और उनके काम से मैं पूरी तरह वाकिफ हूं. गूगल के लिए हमारे मुद्रीकरण (मॉनिटाइजेशन) प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए प्रभाकर से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है''. (फोटो: फाइल फोटो)
सुंदर पिचाई ने बताया- ''प्रभाकर के पास मैनेजमेंट में बेहतरीन एक्सपीरियंस हैं और साथ ही उन्हें तकनीकी विशेषज्ञता की गहरी समझ है''.
राघवन पहले गूगल के बिजनेस-एप्लिकेशन- यूनिट के हेड थे. उन्होंने साल 2011 में गूगल ज्वाइन किया था.
वह कंपनी के क्लाउड-एप्स के ग्रोथ के काम पर निगरानी रखते थे. जिसमें ड्राइव, डॉक्स और Hangouts सहित जी सूट नामक एक एंटरप्राइज सेवा शामिल है.
क्लाउड-एप्स की सेवाएं 40 लाख लोग लेते हैं.
प्रभाकर राघवन का जन्म चेन्नई में हुआ था. (फोटो- ट्विटर)
उन्होंने IIT मद्रास से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले से PhD की डिग्री हासिल की.
गूगल में शामिल होने से पहले, राघवन याहू लैब्स में शामिल हुए जहां उन्होंने IBM की रिसर्च ब्रांच के साथ काम किया.
(फोटो- ट्विटर)
राघवन को 'आर्टिफिकल इंटेलिजेंस' (AI) में महारत हासिल है. वह गूगल के पूर्व विज्ञापन प्रमुख श्रीधर रामास्वामी की जगह लेंगे.
बता दें, श्रीधर रामास्वामी अब सिलिकॉन वैली के वेंचर कैपिटल फर्म ‘Greylock Partners’ के साथ अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं.
(फोटो- ट्विटर)
रामास्वामी ने साल 2003 में ‘गूगल’ जॉइन किया था और यहां के विज्ञापन रेवेन्यू को बढ़ाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है.