स्विट्जरलैंड के जिनेवा में मंगलवार को नीलामीघर क्रिस्टीज़ में 19 कैरट पिंक हीरा नीलाम किया गया. ये हीरा 365 करोड़ (5 करोड़ डॉलर) में नीलाम किया गया है. बता दें, किसी भी पिंक डायमंड के लिए दुनिया की सबसे बड़ी बोली है. आइए जानते हैं इस पिंक हीरे के बारे में...
क्रिस्टीज इंटरनेशनल के जूलरी हेड राहुल कदाकिया ने बताया ये हीरा अमेरिकी लक्जरी ब्रांड हैरी विंस्टन ने इस खरीदा लिया है.
जिसके बाद इसका नाम बदलकर 'Winston Pink Legacy' यानी 'विंस्टन पिंक लेगेसी' रखा गया. यानी अब पिंक हीरे को इसी नाम से जाना जाएगा.
बता दें, हैरी विंस्टन डायमंड ज्वेलरी और लग्जरी घड़ियों का बिजनेस करने वाली नामी अमेरिकी कंपनी है.
राहुल ने पिंक लेगेसी हीरे को दुनिया के सर्वोत्तम हीरों में से एक बताया. साथ ही इस पिंक हीरे ने कीमत के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आपको बता दें, पिछले साल नवंबर में करीब 15 कैरट का एक पिंक हीरा हॉन्ग-कॉन्ग में 32.5 मिलियन डॉलर में नीलाम हुआ था.
ये पिंक हीरा करीब 100 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के एक खान में मिला था. क्रिस्टीज नीलामी घर के अनुसार मुताबिक, 1920 के बाद से इसे दोबारा नहीं काटा गया.
नीलामी घर ने कहा कि 10 कैरेट से अधिक 'फैंसी विविड पिंक हीरा' मिलना बेहद दुर्लभ है.
(तस्वीरें-ट्विटर)