DU Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में एडमिशन प्रक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया है. डीयू में आज से यानी 30 मई से एकेडमिक सेशन 2019-20 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. 30 मई को अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन होगा. पोस्ट-ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट इन साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ, एम. फिल और पीएचडी के लिए 2 जून से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. इन प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे. आईए जानते हैं कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं.