सेंट स्टीफंस सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली की स्थापना 1 फरवरी 1881 को हुई थी. सेंट स्टीफन दिल्ली का सबसे पुराना कॉलेज है. शुरुआत में यह कलकत्ता (अब कोलकाता) यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड था. उसके बाद यह पंजाब यूनिवर्सिटी से एफिलिएट हो गया. सेंट स्टीफंस कॉलेज 1899 में चांदनी चौक में किनारी बाजार के पास एक छोटे से घर में हुई थी.