scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

JEE: हर रोज 40 रुपये कमाते हैं पिता, बेटे ने हासिल किए 90% नंबर

JEE: हर रोज 40 रुपये कमाते हैं पिता, बेटे ने हासिल किए 90% नंबर
  • 1/6
जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं और इस परीक्षा में जेईई मेन परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों ने भाग लिया था. जेईई मेन में कई ऐसे उम्मीदवारों ने भी अच्छे अंक हासिल किए थे, जिन्हें पढ़ाई करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन लोगों में बालमुकुंद पैकरा का नाम भी शामिल है.
JEE: हर रोज 40 रुपये कमाते हैं पिता, बेटे ने हासिल किए 90% नंबर
  • 2/6
बालमुकुंद छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के रहने वाले हैं और उनके पिता सरकारी स्कूल में कुक हैं, जो हर रोज 40 रुपये कमाते हैं. बेहद गरीब परिवार में पले-बढ़े बालमुकुंद ने कई मुश्किलों का सामना करते हुए अपनी पढ़ाई की. उन्होंने जेईई में 90 फीसदी अंक हासिल किए थे.
JEE: हर रोज 40 रुपये कमाते हैं पिता, बेटे ने हासिल किए 90% नंबर
  • 3/6
उनके पिता भी अपने बेटे के प्रयासों की सराहना करते हैं और उन पर गर्व करते हैं. वहीं संस्थान के शिक्षक मुकेश वर्मा का कहना है कि विद्यार्थी काफी सभ्य हैं, जो यहां पढ़ाई करने होते हैं.

Advertisement
JEE: हर रोज 40 रुपये कमाते हैं पिता, बेटे ने हासिल किए 90% नंबर
  • 4/6
वहीं एक किसान के बेटे युवराज पैकरा ने भी 94 फीसदी अंक हासिल किए हैं. बता दें कि यह सरकार द्वारा संचालित संस्था है और इसमें पढ़ाई करने वाले सभी 71 बच्चे जेईई मेंस में पास हो गए हैं.
JEE: हर रोज 40 रुपये कमाते हैं पिता, बेटे ने हासिल किए 90% नंबर
  • 5/6
युवराज ने कहा कि जब में स्कूल में पढ़ता था तब मैंने संकल्प शंकर शिक्षा संस्थान बारे में सुना था और मैंने इस संस्थान में प्रवेश लिया. प्रवेश लेने के बाद मैंने एक दिन में 10 से 11 घंटे पढ़ाई करना शुरू किया था.
JEE: हर रोज 40 रुपये कमाते हैं पिता, बेटे ने हासिल किए 90% नंबर
  • 6/6
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपनी पढ़ाई भी संकल्प शिक्षण संस्थान से की है. बालमुकुंद का कहना है, 'संस्थान में शिक्षक बहुत अच्छे हैं और मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. मेरा इंजीनियर बनने का सपना है. मेरी इच्छा है कि सभी को जीवन में काबिल बनना चाहिए.'
Advertisement
Advertisement