इन यूनिवर्सिटीज का सबसे बड़ा नुकसान अंतरराष्ट्रीय छात्र नामांकन न होने से हुआ है. इससे इनकी कमाई 1.4 बिलियन पाउंड और 4.3 बिलियन पाउंड के बीच, (2.8 बिलियन पाउंड के केंद्रीय अनुमान के साथ) होती है. दावा है कि इस साल इसमें गिरावट की संभावना होगी और विश्वविद्यालय-प्रायोजित पेंशन योजनाओं के घाटे में वृद्धि होगी, जिन्हें विश्वविद्यालयों को कवर करना होगा.