scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

शहर बदला, सपोर्ट किया, ऐसी थी मॉडल बेटी को IAS बनाने के लिए पिता की मेहनत

शहर बदला, सपोर्ट किया, ऐसी थी मॉडल बेटी को IAS बनाने के लिए पिता की मेहनत
  • 1/13
पूर्व मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या श्योरान ने जैसे ही UPSC 2019 की परीक्षा पास की, चारों ओर उनके चर्चे होने लगे. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या की इस सफलता के पीछे उनके पिता का कितना बड़ा हाथ है.  इंग्लिश की कहावत 'Behind every great daughter is a truly amazing father'. ये  ऐश्वर्या के  पिता पर सही बैठती है. आइए जानते हैं उनके पिता के बारे में,  जिन्होंने बेटी को पहले  मॉडल फिर IAS बनने के लिए किया सपोर्ट.
शहर बदला, सपोर्ट किया, ऐसी थी मॉडल बेटी को IAS बनाने के लिए पिता की मेहनत
  • 2/13
ऐश्वर्या के पिता कर्नल अजय कुमार हैं जो  NCC तेलंगाना बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. aajtak.in से खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उनकी बेटी ने ये परीक्षा पास की.


शहर बदला, सपोर्ट किया, ऐसी थी मॉडल बेटी को IAS बनाने के लिए पिता की मेहनत
  • 3/13
अजय कुमार ने कहा, मेरी बेटी बचपन से ही होशियार है. उसका मैनेजमेंट स्किल कमाल का है. जब वह छोटी थी और जिस तरह अपने कमरे की हर एक चीज को ऑर्गनाइज किया करती थी. मैं समझ गया था कि इसमें एक खास प्रकार की काबिलियत है.

Advertisement
शहर बदला, सपोर्ट किया, ऐसी थी मॉडल बेटी को IAS बनाने के लिए पिता की मेहनत
  • 4/13
मैं आर्मी से हूं, लेकिन शुरू से इच्छा थी कि मेरे बच्चे स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाएं, लेकिन ऐश्वर्या के लिए किस्मत को कुछ और मंजूर था, जिसके बाद मैंने अपनी बेटी को हर चीज में सपोर्ट किया. बता दें, उनका बेटा भी है जो अभी क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहा है.


शहर बदला, सपोर्ट किया, ऐसी थी मॉडल बेटी को IAS बनाने के लिए पिता की मेहनत
  • 5/13
उन्होंने कहा, जब साल 2017 में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ऐश्वर्या की ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी हुई तब उसने मुझसे कहा- 'पापा मैं कुछ समय के लिए मॉडलिंग करना चाहती हूं'. इसमें भी मैंने अपनी बेटी को सपोर्ट किया. क्योंकि मैं जानता था कि मेरी बेटी काबिल है. वह जिस भी फील्ड में कदम रखेगी, वहां अच्छा ही काम करेगी.


शहर बदला, सपोर्ट किया, ऐसी थी मॉडल बेटी को IAS बनाने के लिए पिता की मेहनत
  • 6/13
मैंने बेटी को मॉडलिंग के लिए हां तो बोल दिया था, लेकिन मेरे लिए दिल्ली से मुंबई शिफ्ट करना एक बड़ा निर्णय था.  वहीं मेरी बेटी ने कहा था, मैं मॉडलिंग तभी करूंगी जब पूरा परिवार मेरे साथ मुंबई में शिफ्ट होगा.  अजय ने कहा- बेटी के सपनों की खातिर पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट  हो गया था.

शहर बदला, सपोर्ट किया, ऐसी थी मॉडल बेटी को IAS बनाने के लिए पिता की मेहनत
  • 7/13
उन्होंने कहा, मेरी बेटी ने मुझसे कहा था कि कुछ समय के लिए मैं हॉबी के तौर पर मॉडलिंग करना चाहती हूं, जिसके लिए मैंने उसे कभी रोका नहीं. बेटी की खातिर हम मुंबई में शिफ्ट होने के लिए तैयार हो गए थे. साल 2017 से मैं अपने परिवार से साथ मुंबई में रह रहा हूं,

शहर बदला, सपोर्ट किया, ऐसी थी मॉडल बेटी को IAS बनाने के लिए पिता की मेहनत
  • 8/13
जब अजय से पूछा गया कि आज भी मिडिल क्लास फैमिली में मॉडलिंग को करियर के रूप  में नहीं देखा जाता तो आप ने इतनी आसानी से हां कैसे कर दिया था?

इस पर अजय ने जवाब देते हुए कहा, मैं अपनी बेटी पर पूरा भरोसा करता हूं और जानता हूं उसे अपनी लिमिट पता है. क्योंकि मैं अपने बच्चों को साथ काफी घुला-मिला हूं.
शहर बदला, सपोर्ट किया, ऐसी थी मॉडल बेटी को IAS बनाने के लिए पिता की मेहनत
  • 9/13
ऐश्वर्या शुरुआत से ही पढ़ाई में होशियार थी. एक दिन उसने कहा, 'पापा अब मैं IAS की तैयारी करना चाहती हूं'.
उसके इस फैसले में भी मैंने पूरा सपोर्ट किया.
Advertisement
शहर बदला, सपोर्ट किया, ऐसी थी मॉडल बेटी को IAS बनाने के लिए पिता की मेहनत
  • 10/13
अजय ने बताया, हमने तैयारी के लिए एक पैटर्न बनाया, मैं जानता था उसने काफी लंबे समय से हिंदी विषय की पढ़ाई नहीं की है. जिसकी तैयारी मैं उसे खाने की टेबल पर करवाता था.


शहर बदला, सपोर्ट किया, ऐसी थी मॉडल बेटी को IAS बनाने के लिए पिता की मेहनत
  • 11/13
वह सुबह उठकर पढ़ना पसंद करती थी. ऐसे  में मैं भी उसके साथ सुबह उठ जाता था. ऐश्वर्या के पढ़ाई के बोझ को हल्का करने के लिए मैं रोज सुबह उठकर पूरा न्यूज पेपर पढ़ता और जरूरी टॉपिक्स पर निशान लगाता, ताकि वह बेफिजूल में पूरा न्यूज पेपर न पढ़ें, बल्कि जरूरी टॉपिक्स पर ही ध्यान दें.

शहर बदला, सपोर्ट किया, ऐसी थी मॉडल बेटी को IAS बनाने के लिए पिता की मेहनत
  • 12/13
अजय ने बताया, मैंने पिछले कई साल के UPSC क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर फोटोकॉपी करवाई थी, जिन्होंने ऐश्वर्या की पढ़ाई में मदद की.

उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या को ऑनलाइन पढ़ना पसंद नहीं था. इसलिए जो भी जरूरी टॉपिक्स होते उन्हें मैं डाउनलोड कर प्रिंट निकलवा लेता था. आज मेरी बेटी परीक्षा में सफल हो गई है और 93 रैंक हासिल की है. इससे बड़ी खुशी एक पिता के लिए क्या हो सकती है.


शहर बदला, सपोर्ट किया, ऐसी थी मॉडल बेटी को IAS बनाने के लिए पिता की मेहनत
  • 13/13
वहीं  ऐश्वर्या  ने बताया, मेरे पास हमेशा एक सरल तकनीक थी जिसका मैंने यूपीएससी की तैयारी के दौरान पालन किया. मैंने साल 2018 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. मेरी सफलता का मंत्र 10 + 8 + 6 है यानी 10 घंटे पढ़ाई, 8 घंटे की नींद और 6 घंटे की अन्य एक्टिविटिज करना. बता दें,  ऐश्वर्या का ये पहला प्रयास था.

Advertisement
Advertisement