scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

हिटलर और यहूदी बच्ची की दोस्ती की कहानी, सामने आई 1933 की फोटो

हिटलर और यहूदी बच्ची की दोस्ती की कहानी, सामने आई 1933 की फोटो
  • 1/15
सबसे क्रूर तानाशाह के नाम से मशहूर एडोल्फ हिटलर की छोटी सी यहूदी लड़की के साथ साल 1933 में एक तस्वीर ली गई थी जो अब सामने आई है. बताया जाता है इस यहूदी बच्ची के साथ हिटलर की अच्छी दोस्ती थी. आइए जानते हैं कौन थी ये बच्ची और क्या है इस तस्वीर के पीछे की पूरी कहानी.  (Photo: Alexander Historical Auctions)
हिटलर और यहूदी बच्ची की दोस्ती की कहानी, सामने आई 1933 की फोटो
  • 2/15
सबसे पहले आपको बता दें, साल 1933 में इस तस्वीर को फोटोग्राफर हैनरिक हॉफमैन के कैमरे ने कैद किया. इस बात की जानकारी अमेरिका के मैरीलैंड में स्थित 'अलेक्जेंडर हिस्टोरिकल ऑक्शन' ने इस बात का अनुमान लगाया है.  (Photo: Alexander Historical Auctions)
हिटलर और यहूदी बच्ची की दोस्ती की कहानी, सामने आई 1933 की फोटो
  • 3/15
अब 85 साल पहले ली गई इस तस्वीर को अमेरिका में नीलाम कर दिया गया है. इस तस्वीर को अमरीका में 11,520 डॉलर यानी 8,14,176 रुपये में नीलाम कर दिया गया. (Photo: Alexander Historical Auctions)
Advertisement
हिटलर और यहूदी बच्ची की दोस्ती की कहानी, सामने आई 1933 की फोटो
  • 4/15
हिटलर ने जिस बच्ची के साथ प्यार से फोटो खिंचवाई है उसका नाम 'रोजा बर्नाइल निनाओ (Rosa Bernile Nienau) है.  (Photo: Alexander Historical Auctions)
हिटलर और यहूदी बच्ची की दोस्ती की कहानी, सामने आई 1933 की फोटो
  • 5/15
जैसा कि फोटो में साफ दिखाई दे रहा है दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
हिटलर और यहूदी बच्ची की दोस्ती की कहानी, सामने आई 1933 की फोटो
  • 6/15
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार "हिटलर अकसर प्रचार के लिए ही बच्चों के साथ फोटो खिंचवाया करते थे.
हिटलर और यहूदी बच्ची की दोस्ती की कहानी, सामने आई 1933 की फोटो
  • 7/15
कैसे हुई बच्ची से मुलाकात: वो दिन 20 अप्रैल का था. जब रोजा (यहूदी बच्ची ) अपनी मां के साथ अपने जन्मदिन पर हिटलर के घर 'बर्गोफ' के बाहर भीड़ के साथ खड़ी थी. बता दें, जिस दिन बच्ची की जन्मदिन था उसी दिन हिटलर का भी जन्मदिन था.
हिटलर और यहूदी बच्ची की दोस्ती की कहानी, सामने आई 1933 की फोटो
  • 8/15
'अलेक्जेंडर हिस्टोरिकल ऑक्शन' के अनुसार जब हिटलर को इस बारे में मालूम चला तो उसने रोजा और उनकी मां को घर के अंदर आने के लिए कहा. ये वही दिन था जब फोटोग्राफर हैनरिक हॉफमैन ने बच्ची के साथ हिटलर की ये तस्वीर ली.
हिटलर और यहूदी बच्ची की दोस्ती की कहानी, सामने आई 1933 की फोटो
  • 9/15
कुछ समय बाद हिटलर को पता चला रोजा की मां यहूदी है. इस बारे में पता चलने के बाद हिटलर की दोस्ती रोजा के साथ बरकरार रही. उनकी दोस्ती में किसी भी प्रकार का फर्क नहीं पड़ा था.
Advertisement
हिटलर और यहूदी बच्ची की दोस्ती की कहानी, सामने आई 1933 की फोटो
  • 10/15
बता दें, हिटलर ने ही अपनी और रोजा की तस्वीर अपने साइन के साथ रोजा को भेजी थी. जिसमें उन्होंने लिखा था: " डियर रोजा निनाओ, एडोल्फ हिटलर, म्यूनिख, 16 जून, 1933. ".
हिटलर और यहूदी बच्ची की दोस्ती की कहानी, सामने आई 1933 की फोटो
  • 11/15
वहीं तस्वीर को देखने से लग रहा है कि इस पर रोजा ने लाल और काले रंग के फूल बनाए हैं. (Photo: Alexander Historical Auctions)
हिटलर और यहूदी बच्ची की दोस्ती की कहानी, सामने आई 1933 की फोटो
  • 12/15
वह 1935 और 1938 के बीच कम से कम 17 मौकों पर हिटलर और उनके सहयोगी विल्हेम ब्रुकनर को लिखती थीं, जब तक उसे और उसकी विधवा मां को हिटलर के प्राइवेट सेक्रेटरी ने किसी भी तरह का कॉन्टेक्ट रखने से मना नहीं कर दिया था. फोटोग्राफर हॉफमैन ने कहा था कि हिटलर इस बात से कतई खुश नहीं थे.
हिटलर और यहूदी बच्ची की दोस्ती की कहानी, सामने आई 1933 की फोटो
  • 13/15
हॉफमैन ने अपनी किताब 'Hitler Was My Friend' में लिखा था कि- "ऐसे भी लोग हैं जिनके अंदर मेरी हर खुशी को तबाह करने का हुनर है".
हिटलर और यहूदी बच्ची की दोस्ती की कहानी, सामने आई 1933 की फोटो
  • 14/15
हाफमैन की साल 1955 में किताब पब्लिश हुई थी. इस किताब में हिटलर और रोजा की तस्वीर छपी थी जिसका कैप्शन था- 'Hitler's Sweetheart'.
हिटलर और यहूदी बच्ची की दोस्ती की कहानी, सामने आई 1933 की फोटो
  • 15/15
रोजा और हिटलर का एक दूसरे से बात करना बिल्कुल बंद हो गया था. वहीं अगले साल ही वर्ल्ड वॉर 2 शुरू हो गया था. युद्ध के 6 साल बाद 60 लाख यहूदी मारे जा चुके थे. बता देंं, रोजा का इस युद्ध में 17 साल की उम्र में म्यूनिख में पोलियो की बीमारी से साल 1943 में निधन हो गया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement