सुनील कुमार ने बताया कि इसी साल फरवरी में केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया था कि देश भर में 37,956 स्कूल ऐसे हैं जहां लड़कियों के लिए शौचालय नहीं हैं. मुझे ये सुनकर बेहद दुख हुआ. मुझे ये भी पता चला कि उत्तर प्रदेश में भी ऐसे 745 सरकारी स्कूल हैं जो शौचालय की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात से बेहद प्रभावित रहा हूं जिसमें वो अक्सर स्वच्छता की बात करते हैं.
फोटो: सुनील कुमार को सम्मानित करते यूपी के राज्यपाल श्रीराम नाइक