जब कुएं में कूदे लोग
गोलियों में बचने के लिए लोग बाग में मौजूद कुएं में भी कूदे. बताया जाता है कि कुएं से 120 लाशें निकाली गई थी. जिसमें बच्चे, बुढ़े, महिलाएं, पुरुष शामिल थे.
बता दें, कुछ लोगों ने दीवारों पर चढ़कर बाग से बचकर निकलने की कोशिश की थी, लेकिन वह सभी गोलियों से बच नहीं सके. भले ही आज हत्याकांड को 100 साल पूरे गए हो. वहीं दीवारों दिखाई देने गोलियों के निशान दरिंदगी की कहानी बयां कर रहे हैं.
जलियांवाला बाग में मौजूद कुआं (फोटो-आजतक)