आप हर रोज तरह-तरह के लोगों से मिलते होंगे. इनमें से कुछ लोग ऐसे जरूर होंगे, जो हर महफिल की जान होते हैं. हर कोई इन्हें पसंद करता है और खुद आगे बढ़कर बात करना चाहता है. ऐसे लोगों की कुछ आदतें उन्हें खास बनाती हैं. अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल होना चाहते हैं, तो आज हम आपको ऐसी 6 आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको किसी का भी फेवरेट बना देंगी. आइए जानते हैं.
लोगों से खुले मन से बात करना: अगर आप सभी के फेवरेट बनना चाहते हैं तो सबसे पहले इस आदत को खुद में शामिल कर लें. जब भी आप किसी से बात करें, खुले मन से बोलें. लोग ऐसे लोगों को पसंद करते हैं, जो उनसे खुले मन से बात करते हैं. इससे सामने वाले व्यक्ति आप पर भरोसा करने लगते हैं. आपसे बात करके उन्हें अच्छा लगता है. फ्रेंडली नेचर रखने वाले शख्स से लोग अपनी परेशानियां भी शेयर कर देते हैं.
खुद की लीडरशिप क्वालिटी पर काम करें: एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिन लोगों में लीडरशिप क्वालिटी होती है, वो खुद ब खुद लोगों के फेवरेट बन जाते हैं. हालांकि, लीडरशिप क्वालिटी का लोगों पर हुकुम चलाने से कोई लेना देना नहीं है. एक अच्छा लीडर वही है, जिसके साथ लोग खुशी से काम करें या बात करें. अगर कोई आपके डर या सीनियर पोजिशन की वजह से आपसे बात कर रहा है तो आप एक अच्छे लीडर नहीं हैं. अच्छे लीडर वही होते हैं, जिनके साथ टीम के सदस्य अपनी बातें, अपनी परेशानियां अपनी इच्छा से शेयर करें.
दूसरों के प्रति सम्मान दिखाएं: जब आप किसी से बात करें तो हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि बातचीत के वक्त दूसरों का सम्मान जरूर करें. अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको पसंद करें तो बातचीत के दौरान उनकी बातों पर ध्यान दें. बिना किसी जजमेंट के उनकी बातें सुनें और उनकी बातें सुनकर कुछ भी ऐसा न कहें, जिससे उनका अपमान हो.
सपोर्ट करें: आपके पास जब भी मौका हो, अपने दोस्त, परिवारवालों और ऑफिस के लोगों को अपना सपोर्ट जरूर दिखाएं. अगर चाहते हैं लोग आपको पसंद करें तो आपको खुद खुले मन से ऐसा व्यवहार रखना चाहिए, जहां लोगों को लगे कि वो भी आपके लिए उतने ही महत्वपूर्ण या जरूरी हैं. जब भी मौका मिले, उन लोगों के लिए कुछ खास करें और उन्हें ये बताएं कि वो आपके जीवन में क्या रोल अदा करते हैं.
इधर-उधर की चुगली करने से बचें: लोगों का फेवरेट बनने के लिए जरूरी है कि चुगली करने की आदत से बचें. जब आप दूसरों के साथ मिलकर किसी की बुराई करते हैं, तो हो सकता है उस मौके पर सब आपके साथ हंसी-मजाक करके आपकी बातों को सुनें लेकिन ऐसे लोग कभी किसी का भरोसा नहीं जीत पाते. आपकी इस आदत के चलते लोगों के मन में ये डर रह सकता है कि अगर वो आपसे कुछ बात बताएं तो कहीं आप दूसरों के साथ शेयर ना कर दें. लोगों का फेवरेट बनने के लिए, उनका भरोसा जीतना जरूरी होता है.
चेहरे पर स्माइल के साथ लोगों से करें मुलाकात: अगर आप किसी से मिल रहे हैं, तो चेहरे पर स्माइल के साथ उनसे बातचीत करें. मुस्कुराने से व्यक्ति पॉजिटिव माहौल बनाता है. आज के वक्त में लोगों को पॉजिटिव माहौल काफी पसंद किया जाता है. आपकी मुस्कान लोगों को स्ट्रेस फ्री कर सकती है. इसलिए लोगों का फेवरेट बनने के लिए जरूरी है कि चेहरे पर मुस्कुराहट रखकर हर किसी से मिलें.