Personality Devlopment Tips: हम रोजाना बहुत से लोगों से मिलते हैं, इनमें से कुछ लोग बहुत ही अच्छे होते हैं तो कई लोग मतलबी होते हैं. हालांकि, किसी से बातचीत करके आप इस चीज का अंदाजा नहीं लगा सकते कि सामने वाला मतलबी है या मन से अच्छा भी है. कई बार लोग हमारे सामने अच्छे बनते हैं, लेकिन जब आपसे इनकी बातचीत होने लगती है तब आपको इस चीज का अंदाजा लगता है कि वह व्यक्ति मतलबी है और केवल अपनी भलाई के बारे में सोचता है.
आपकी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक मतलबी लोग हो सकते हैं. इनकी संगत का असर आपके करियर से लेकर सफलता तक पर पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि मतलबी लोगों की पहचना होनी चाहिए. अगर आपके आस-पास कोई मतलबी इंसान है तो आपको उनके साथ अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.
मतलबी लोगों से दूरी बनाना क्यों जरूरी?
मतलबी लोगों के लिए अगर इस दुनिया में कोई सबसे जरूरी होता है तो वो खुद होते हैं. वो हर काम में पहले खुद की भलाई सोचते हैं. इसके लिए चाहे सामने वाले व्यक्ति को नुकसान ही क्यों न हो जाए. इसलिए जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ दोस्ती करते हैं या जान-पहचान बनाते हैं, तो मुमकिन है कि मौका पड़ने पर अपने फायदे के लिए आपका नुकसान कर दें.
अगर आपकी पर्सनल लाइफ में कोई ऐसा करता है तो इसका असर आपकी इमोशनल हेल्थ पर पड़ता है. वहीं, अगर कोई आपकी प्रोफेशनल लाइफ में ऐसा करता है तो आप सफलता से पीछे रह सकते हैं. आइए जानते हैं मतलबी लोगों की पहचान का तरीका.
अपनी जरूरतों के आगे कोई समझौता नहीं करते: अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो कभी भी अपनी जरूरतों को लेकर समझौता नहीं करता है तो मुमकिन है कि वो मतलबी है. अगर आपके आस-पास ऐसे दोस्त हैं जो हर वक्त अपनी ही बात मनवाते हैं, कभी भी आपकी या आपके दूसरे दोस्तों की बात नहीं सुनते हैं तो मुमकिन है कि आपका वो दोस्त मतलबी है. वहीं, अगर वर्क प्लेस पर कोई ऐसा व्यक्ति है जो हर काम को इस तरह प्लान करता है कि केवल उसका ही फायदा हो, तो आपको उससे दूरी बनाने की जरूरत है.
केवल काम के वक्त याद करने वाले: आज के समय में हर व्यक्ति अपने जीवन में बहुत व्यस्त होता है. ऐसे में आप हर रोज किसी से बात नहीं कर पाते हैं. हालांकि, समय निकालकर इनसे महीने में एक या दो बार बात करते हैं, लेकिन जो मतलबी लोग होते हैं, वो आपसे केवल तभी बातचीत करते हैं जब उन्हें आपसे काम होता है. ऑफिस में हो सकता है कि ऐसे लोग हों, जो आपसे कभी बात न करें, कभी आपका हाल-चाल न पूछें, लेकिन काम पड़ने पर वो आपके पास आकर इस तरह बातचीत करते हैं कि आप उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं. अगर आपके आस-पास ऐसे लोग हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है.
आपसे बातें पूछेंगे, खुद कभी कुछ नहीं बताएंगे: मतलबी लोगों की एक खास बात होती है, वो आपसे तो आपकी सभी बातें जान लेते हैं, लेकिन कभी भी अपने बारे में आपको ज्यादा नहीं बताते. वो आपसे जानी हुई बातों में अपना भला खोजने की कोशिश में रहते हैं. वहीं, उन्हें लगता है कि अगर वो किसी को कोई जानकारी देंगे तो सामने वाला उनसे आगे निकल सकता है. उदाहरण के तौर पर हो सकता है आपके ऑफिस में कोई ऐसा व्यक्ति हो जो आपसे आपके आइडिया या फ्यूचर प्लान पूछ ले, लेकिन अपना प्लान कभी शेयर न करे. वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर वो अपना प्लान बता देंगे तो आप उनसे आगे निकल जाएंगे.
मदद करने के वक्त बहानेबाजी: जो लोग मतलबी होते हैं, वो किसी से मदद मांगने में कभी हिचकिचाते नहीं हैं, लेकिन जब इनसे कोई मदद मांग ले तो इनके पास बहानों की पूरी लिस्ट तैयार होती है. ये आपसे मदद की बातें करते हैं. खुद मदद मांगने के वक्त आपसे बोलेंगे कि जरूरत पड़ने पर ये भी आपकी मदद करेंगे, लेकिन जब असल मौका आता है तो ये कोई न कोई बहाना बनाकर उससे भाग जाते हैं.