scorecardresearch
 

Psychological Tricks: बालों का रंग खोलेगा आपकी पर्सनैलिटी के राज, जानें हेयर कलर की साइकोलॉजी

व्यक्ति के बाल भी उसके बारे में बहुत कुछ बताते हैं. आपके बालों का रंग आपकी पर्सनैलिटी और गुणों के बारे में बहुत कुछ कहता है. आज हम आपको बालों के रंग के आधार पर आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बताएंगे.

Advertisement
X
Personality Test (Image: Themindsjournal)
Personality Test (Image: Themindsjournal)

क्या आप जानते हैं कि आपके बालों का रंग आपकी पर्सनैलिटी और गुणों के बारे में बहुत कुछ बताता है. दरअसल, इंसान के बालों का रंग जेनेटिक्स और उम्र पर निर्भर करता है. आइए जानते हैं कि आपके बालों के रंग का क्या मतलब है, जैसे आप कैसा व्यवहार करते हैं, आप किस तरह के व्यक्ति हैं, कोई नकारात्मक पहलू जो आपके अंदर छिपा है. आइए बालों के रंग के आधार पर जानते हैं पर्सनैलिटी.

व्यक्ति की बोलचाल और रहन-सहन के अलावा शरीर के अंगों से भी पर्सनैलिटी पता चलती है. आंखों का आकार या फिर रंग, नाक का शेप और हाथों की उंगलियां सब कुछ व्यक्ति के बारे में कई राज अपने अंदर समेटे हुए है. साइकोलॉजी के मुताबिक, इसी तरह से व्यक्ति के बाल भी उसके बारे में बहुत कुछ बताते हैं. चलिए आज हम आपको बालों के रंग के आधार पर पर्सनैलिटी की जानकारी देते हैं. 

1. सुनहरे रंग के बाल- सुनहरे रंग के बाल वाले लोग चुलबुले, मिलनसार और सकारात्मक दृष्टिकोण वाले होते हैं. ऐसे लोग वर्तमान में जीना पसंद करते हैं और इन्हें दूसरों से दोस्ती करना बहुत अच्छा लगता है. सुनहरे रंग के बालों वाले लोग अपने पार्टनर के प्रति काफी इमोशनल होते हैं. 

2. लाल रंग के बाल- लाल रंग के बाल वाले लोग अपनी यूनिकनेस के लिए जाने जाते हैं. ऐसे लोग काफी बोल्ड और क्रिएटिव होते हैं. हालांकि, लाल रंग के बाल वाले लोग अपनी भावनाओं को आसानी से व्यक्त नहीं कर पाते हैं. 

3. ब्राउन रंग के बाल- ब्राउन रंग के बाल वाले लोग काफी डाउन टू अर्थ, मेहनती, शांत और भरोसेमंद होते हैं. ऐसे लोग ज्यादातर अपना करियर कानून और फाइनेंस की फील्ड में बनाते हैं. इन्हें अपने रिश्तों में स्थिरता पसंद होती है. 

4. काले रंग के बाल- काले रंग के बाल वाले लोगों का व्यक्तित्व शक्तिशाली, आत्मविश्वासी, कमांडिंग, जोखिम लेने वाला, मजबूत इरादों वाला और स्वतंत्र होता है. ऐसे लोग रिश्तों में समझौता करना पसंद नहीं करते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement