scorecardresearch
 

Personality Test: इन चारों में से कौन सा आकार चुनेंगे आप? खुलेेंगे पर्सनैलिटी के राज

बचपन में गणित की किताब में आपने ज्यामिति (Geometry) के आकारों के बारे में जरूर पढ़ा होगा. आज आपको उन आकारों के बारे में पढ़ना नहीं है, बल्कि इनमें से एक आकार चुनना है. आइए आपकी पसंद के आधार पर जानते हैं पर्सनैलिटी के राज.

Advertisement
X
Know Your True Personality (Representational Image)
Know Your True Personality (Representational Image)

लोगों को अपनी पर्सनैलिटी के बारे में पढ़ना या जानना अच्छा लगता है. सोशल मीडिया पर भी आप कई ऐसे गेम्स खेलते हैं, जिसमें आपकी पर्सनैलिटी के बारे में कुछ बताया जा रहा हो. हम भी आपके लिए ऐसी तस्वीरें और सवाल लेकर आते हैं जो आपकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ बता सकता है. आज भी हम एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं. 

बचपन में गणित की किताब में आपने ज्यामिति (Geometry) के आकारों के बारे में जरूर पढ़ा होगा. आज आपको उन आकारों के बारे में पढ़ना नहीं है, बल्कि तस्वीर में दिए चार आकारों में से एक चुनना है. आप जो भी आकार चुनेंगे, उस आधार पर आपकी पर्सनैलिटी के बारे में इस आर्टिकल में बताया जाएगा. 

तस्वीर में कौन-कौन से आकार
वर्ग (Square)
त्रिभुज (Triangle)
रिंग (Circle)
आड़ी-तिरछी रेखा (Scribble)

अब जानते हैं आपकी पसंद के हिसाब से आपकी पर्सनैलिटी

वर्ग: द माइंड जर्नल के एक आर्टिकल के मुताबिक, अगर आपने इसे चुना है तो आप उन लोगों में से हैं जो अपने काम को लेकर दृढ़ निश्चयी और मेहनती होते हैं. आप खुद को ज्ञानी कह सकते हैं. वहीं, आपकी बातों में हमेशा लॉजिक होता है. हालांकि, जीवन के कई बड़े निर्णय लेने के काम को आप टालते रहते हैं. वहीं, आप किसी भी तरह के बदलाव को लेकर सहज नहीं होते हैं. आप आसानी से बदलाव नहीं अपना पाते. 

Advertisement

त्रिभुज: आप अपने करियर को लेकर बहुत फोकस रहते हैं. वहीं, आप ज्यादातर वक्त अपने आसपास के लोगों से प्रतिस्पर्धा करते हैं. आप किसी भी तरह की समस्या को आसानी से सुलझाने की काबीलियत रखते हैं. दूसरे लोग आपका सम्मान करते हैं. हालांकि, आप हमेशा सही रहने की कोशिश करते हैं. 

रिंग: अगर आपने रिंग चुना तो मुमकिन है कि आपमें कॉन्फिडेंस की कमी रहती है. हालांकि, आपकी अच्छी बात है कि आप हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने और समझने की कोशिश करते हैं. वहीं, आप दूसरों के द्वारा दिए गए सुझावों को सम्मान देते हैं. आप बेहद इमोशनल व्यक्ति हैं. 

आड़ी-तिरछी रेखा: आप लोगों को प्रेरित करते हैं. वहीं, आपका माइंड बहुत क्रिएटिव है. आपके पास नए-नए आइडिया की कोई कमी नहीं होती है. आप स्वतंत्र व्यक्ति हैं. वहीं, किसी तरह के बदलाव से आप और अच्छा फील करते हैं. आप किसी एक जगह पर आसानी से बोर हो जाते हैं, इसलिए आपको बदलाव पसंद है. 

 

Advertisement
Advertisement