scorecardresearch
 

Personality Test: छोटे, बड़े या मंझले... कौन-से नंबर के बच्चे हैं आप, पहचानें अपनी पर्सनैलिटी

हर बच्चे को पालने के लिए मां-बाप का तरीका अलग-अलग होता चला जाता है. जिसका असर बच्चे पर देखने को भी मिलता है, ये अच्छा या बुरा दोनों हो सकता है. अमेरिका की मैग्जीन 'द रीडर्स डाइजेस्ट' में छपे आर्टिकल में इस बात का उल्लेख किया है.

Advertisement
X
Birth order reveals personality (Photo-Pexels)
Birth order reveals personality (Photo-Pexels)

कोई बच्चा अपने घर में किस क्रम में पैदा हुआ है, इसका असर उसके स्वाभाव और विकास पर देखने को मिलता है. किस क्रम से मतलब है कि वो अपने घर में कौन-से नंबर का बच्चा है. दरअसल, हर बच्चे को पालने के लिए मां-बाप का तरीका अलग-अलग होता चला जाता है. जिसका असर बच्चे पर देखने को भी मिलता है, ये अच्छा या बुरा दोनों हो सकता है. अमेरिका की मैग्जीन 'द रीडर्स डाइजेस्ट' में छपे आर्टिकल में इस बात का उल्लेख किया है. आइये हम आपको बताते हैं कि जन्म के क्रम के मुताबिक बच्चा कैसे एक-दूसरे से अलग-अलग हो सकता है.

बड़े बच्चे में होती है लीडर की काबिलियत

अपने घर के सबसे बड़े बच्चे महत्वाकांक्षी होते हैं और लीडर की काबिलियत रखते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बड़े बच्चे को बहुत ज्यादा फोकस मिलता है क्योंकि इस समय कोई दूसरा बच्चा ध्यान बटांने के लिए नहीं होता. इस बच्चे के सिखाने पर बहुत जोर दिया जाता है इसलिए ये बड़ा होकर बहुत आत्मविश्वासी और एक नेता बनने के लिए सक्षम होता है. साथ ही, माता-पिता अक्सर छोटे भाई-बहनों और अन्य कामों में मदद करने के लिए बड़े बच्चे को कहते हैं, जिससे उनमें नेतृत्व की भूमिका विकसित होती है. इसके अलावा बाद के बच्चों की तुलना में बड़े बच्चों का आईक्यू अधिक होता है.

मध्यम बच्चों में छिपी हुई शक्तियां

आमतौर पर बड़े और छोटे बच्चे की तुलना में बीच के बच्चे को नजरअंदाज किया जाता है. माता-पिता बड़े बच्चे में इतने व्यस्त होते हैं कि उनका पहला स्कूल, पहला कॉलेज का ध्यान बाद के बच्चे पर असर डालता है. वहीं, छोटे बच्चे को अधिक ध्यान की जरूरत होती है क्योंकि वो छोटा होता है, इसलिए मध्यम बच्चा अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. बीच के बच्चे की कोई स्पष्ट पहचान नहीं होती. इसलिए,  मध्यम बच्चों में भावनात्मक विकार होने और इनका निदान होने की संभावना कम होती है. ऐसे में मध्यम बच्चा ध्यान आकर्षित करने के लिए दिलचस्प तरीके ढूंढता है, इसलिए आपको अक्सर एक मध्य बच्चा एक कलाकार या मजाक करने वाला मिल सकता है.

Advertisement

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यदि आप एक मध्यम बच्चे हैं और सोचते हैं कि आपको मध्य बाल सिंड्रोम है, तो एक बार फिर सोच लें क्योंकि मध्यम बच्चों में कई छिपी हुई शक्तियां होती हैं. बीच में पैदा हुए बच्चे अक्सर अपने भाई-बहनों के बीच-बचाव करने वाले की भूमिका निभाते हैं और इस तरह नेतृत्व की भूमिकाओं में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

शांत स्वभाव के होते हैं छोटे बच्चे

घर का सबसे छोटा बच्चा अपने माता-पिता के दिल में एक खास स्थान रखते हैं ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि उनके माता-पिता उन्हें अधिक ध्यान देते हैं बल्कि ऐसे इसलिए है क्योंकि वे अक्सर उपेक्षित महसूस कर सकते हैं. छोटे बच्चे को लगता है, 'अरे, मेरा बड़ा भाई दो पहिए वाली साइकिल पर कैसे चल सकता है और मैं तीन पहिए वाली पर ही चल सकता हूं.'

छोटे बच्चे अपने और बड़े बच्चों के बीच के अंतर को नहीं समझते हैं इसलिए सबसे छोटा बच्चा अपने आपमें कमी का अहसास करता है. छोटा बच्चा हमेशा छोटा ही रहता है इसलिए वो क्यूट हो सकता है लेकिन उसे कोई सीरियस नहीं लोता इसलिए वो अपनी बात मनवाने के लिए चालाक भी हो सकता है.

एक रिसर्च के मुताबिक, छोटा बच्चे के बिसनेस मैन बनने की संभावना सबसे अधिक थी. वहीं, छोटे बच्चे ज्यादा शांत स्वभाव के हो सकते हैं. क्योंकि तब तक माता-पिता के लिए बच्चे के सिलसिले में कोई नई परेशानी नहीं आती और वो जानते हैं कि उन्हें कैसी डील करना है. माता-पिता के शांत स्वभाव की वजह से बच्चा भी शांत स्वभाव का देखने को मिलता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement