scorecardresearch
 
Advertisement
पर्सनैलिटी डेवलपमेंट

Success Tips: कामयाबी पाने के लिए स्टूडेंट्स में होनी चाहिए ये 7 आदतें

Success Tips for Students
  • 1/8

Success Tips for Students: सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ कुछ अच्छी आदतें होना बहुत जरूरी हैं. आज हम छात्रों की उन आदतों को बारे में बता रहे हैं जो उन्हें ब्रिलियंट बनाने में मदद करती हैं.

Success Tips for Students
  • 2/8

ऑर्गनाइज्ड रहना
आप क्या करना चाहते हैं और कब करना चाहते हैं? होनहार छात्र इसकी प्लानिंग पहले से कर लेते हैं ताकि वे हमेशा आगे रह सकें.

Success Tips for Students
  • 3/8

मल्टीटास्क न करना
स्टडी से पता चला है कि मल्टीटास्किंग शारीरिक रूप से असंभव है. इसलिए एक चीज पर फोकस होना बहुत जरूरी है.

Advertisement
Success Tips for Students
  • 4/8

कठिन विषयों को पहले पढ़ना
सफल छात्रों की यह खूबी होती है कि वह कठिन विषय पर अधिक ध्यान देते हैं. सबसे पहले उन्हें पढ़ना शुरू करते हैं. वहीं सरल विषय को बाद में पढ़ते हैं. (फोटो सोर्स- getty images)

Success Tips for Students
  • 5/8

स्टडी स्पेस
ऐसी जगह पढ़ाई करें जहां आप पूरा ध्यान लगा सकें. वहां टीवी, मोबाइल या ऐसी चीजों न हो जो आपका ध्यान भटकती हो. (फोटो सोर्स- getty images)

Success Tips for Students
  • 6/8

सवाल पूछना
एक अच्छा स्टूडेंट हमेशा कुछ नया जानने-समझने की कोशिश करता है. अगर आप सीखना चाहते हैं तो सवाल पूछना बहुत जरूरी है. बिना डरे सवाल पूछने की आदत बनाएं. (फोटो सोर्स- getty images)

Success Tips for Students
  • 7/8

नींद भी जरूरी है
एक अच्छी रात की नींद लेने से आपका ध्यान केंद्रित होगा और आपकी कामकाजी याददाश्त में सुधार होगा. इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी नींद लेना भी जरूरी है. (फोटो सोर्स- freepik)

Success Tips for Students
  • 8/8

टाइम टेबल बनाकर पढ़ना
सफल स्टूडेंट के जीवन का पहला मूलमंत्र टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करना है, यह उनकी पहचान होती है. टाइम टेबल बनाकर पढ़ने से छात्रों को कई फायदे होते हैं. (फोटो सोर्स- freepik)

Advertisement
Advertisement