scorecardresearch
 
Advertisement

UPSC Success Story: Mainpuri के Suraj Tiwari के लहराया परचम, हादसे में पैर- हाथ कटा, पास की परीक्षा

UPSC Success Story: Mainpuri के Suraj Tiwari के लहराया परचम, हादसे में पैर- हाथ कटा, पास की परीक्षा

मैनपुरी के सूरज ने लोगों के सामने एक मिसाल पेश की है कि हालात चाहे कितने भी मुश्किल क्यों न हो लेकिन कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. सूरज के दोनों पैर व एक हाथ नहीं है और दूसरे हाथ में केवल तीन उंगलियां है. इसके बावजूद सूरज ने हिम्मत नहीं हारी और यूपीएससी परीक्षा में 917वीं रैंक हासिल कर ली.

Advertisement
Advertisement