scorecardresearch
 

UPTET Exam 2021: रविवार 28 नवंबर को जिला स्तर पर दो पालियों में होगी परीक्षा

UPTET Exam 2021: इसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों परीक्षाओं में 810201 अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं दोनों परीक्षाओं में 21 लाख 62 हजार 287 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. प्रभारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने विज्ञप्त‍ि जारी करके ये जानकारी दी है. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

UPTET Exam 2021: यूपी टीईटी की परीक्षा रविवार 28 नवंबर को जिला स्तर पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी. यूपीटीईटी सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी्. 19 नवंबर से अभ्यर्थी वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. 

अभ्यर्थियों को अन्य माध्यम से नहीं भेजा जाएगा प्रवेश पत्र

बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के अभ्यर्थियों को फोटो युक्त पहचान पत्र और एक प्रमाण पत्र अन‍िवार्य रूप से लाना होगा.  इस साल यूपी टीईटी की परीक्षा में कुल 1352086 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.  इसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों परीक्षाओं में 810201 अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं दोनों परीक्षाओं में 21 लाख 62 हजार 287 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. प्रभारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने विज्ञप्त‍ि जारी करके ये जानकारी दी है. 

एडमिट कार्ड पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

एडमिट कार्ड के लिए उम्‍मीदवारों को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा और होमपेज को स्‍क्रॉल कर UP TET के सेक्‍शन पर पहुंचना होगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नया पेज लाइव हो जाएगा. इसे पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज कर सब्मिट करना होगा. एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा जिसे कैंडिडेट डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही एग्‍जाम सेंटर पर एंट्री मिलेगी.

Advertisement

यूपी टीईटी परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी जिसमें शामिल होने के लिए लगभग 13 लाख उम्‍मीदवारों ने आवेदन किया है. जो उम्‍मीदवार कक्षा 1 से 5 तक पढाना चाहते हैं वे पेपर 1 के लिए उपस्थित होंगे जबकि ऐसे उम्‍मीदवार जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं वे पेपर 2 के लिए उपस्थित होंगे. परीक्षा 150-150 मिनट की दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्‍ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in के होमपेज पर लाइव होगा. अभी डाउनलोड पेज पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement