scorecardresearch
 

UPSC की तैयारी कैसे करनी चाहिए? जानिए क्या कहते हैं टॉपर्स

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का प्रीलिम्स एग्जाम 16 जून 2024 को आयोजित किया जा रहा है. उम्मीदवारों के पास तैयारी करने के लिए कुछ ही दिनों का समय बचा है. प्री, मेन्स और इंटरव्यू क्लियर के लिए टॉपर्स की स्ट्रैटजी आपके काम आ सकती हैं.

Advertisement
X
UPSC Toppers Tips
UPSC Toppers Tips

UPSC Toppers Strategy: देश में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविस सर्विस एग्जाम क्लियर करने के लिए कैंडिडेट्स दिन रात एक कर देते हैं. इस नौकरी से मिलने वाला रुतबा हर किसी को भाता है, एग्जाम को पास करने के चांसेस कुछ ही परसेंट होते हैं, फिर भी लाखों उम्मीदवार इसकी तैयारी करते हैं. इस साल यूपीएससी की परीक्षाएं 16 जून से शुरू हो रही हैं.

परीक्षा पास करने के लिए हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट स्टडी करना भी बेहद जरूरी है. अगर आप एक यूपीएससी कैंडिडेट हैं तो किताबी ज्ञान के साथ-साथ टॉपर्स की स्ट्रैटजी, उनका पढ़ाई करने का तरीका जानना जरूरी है. इससे यह समझने में क्लैरिटी मिलती है कि आपको किस तरह से अपनी तैयारी करनी है. हम आपके साथ कुछ टॉपर्स की स्ट्रैटजी शेयर कर रहे हैं, जिनसे आपको मदद मिल सकती है.

जानिए क्या थी UPSC 2023 AIR 12 अनिकेत की स्ट्रैटजी

अनिकेत बताते है कि यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए अखबारों से सीखने को बहुत कुछ मिलता था. उन्होंने कहा, रोज आधा घंटा ध्यान से अखबार पढ़ता था, अखबार पढ़ने से हर विषय की जानकारी हो जाती है, जिससे मुझे बहुत सहायता मिली. अनिकेत ने बताया था कि फेल होने के बाद भी उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी, अपनी कमियों को निकाला और उनपर काम करना शुरू किया. अपने पांचवे प्रयास में अनिकेत ने परीक्षा पास कर ली थी.

Advertisement

IAS मनु जिंदल ने कही ये बात

आईएएस मनुज जिंदल कहते हैं कि सबका पढ़ने का तरीका अलग होता है. आपको इसके लिए मेरा प्लान समझने के साथ ही अपने अनुसार इसे बदलना या बनाना होगा. ये 10 स्टेप प्लान होगा, जिसमें पहला स्टेप होगा, यूपीएससी का सिलेबस समझना. इसे समझने के लिए आपको चार से पांच दिन देने होंगे. सबसे पहले अपने विषय करने होंगे, आध‍िकारिक दिए गए सिलेबस के टॉपिक और पुराने प्रश्नपत्रों को देखकर भी अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या क्या कैसे सिलेबस में कवर होता है. सहारा लेकर भी आप टॉपिक जान सकते हैं.  

यूपीएससी एग्जाम को क्लीयर करने के लिए दूसरा जरूरी कदम है, अपनी तैयारी का रोड मैप तैयार करने की. किस सब्जेक्ट को कब और किस प्रकार पढ़ना है, ये जानने के लिए. इसके लिए आपको यूट्यूब पर टॉपर्स के विड‍ियो मदद कर सकते हैं कि कैसे टॉपर ने रोड मैप तैयार करके तैयारी की. इसके अलावा इंटरनेट पर रोड मैप से संबंध‍ित कई यूपीएससी टॉपर्स के ब्लॉग मौजूद हैं, इन्हें भी पढ़ें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement