scorecardresearch
 

UPSC ने भारतीय वन सेवा (IFS) मेन्स एग्जाम के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, ये है सेलेक्शन प्रोसेस

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही नीचे आईएफएस के लिए सेलेक्शन प्रोसेस भी चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
UPSC IFS Mains Exam Admit Card
UPSC IFS Mains Exam Admit Card

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) मेन्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्टेशन कराया है, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर अपना प्रेवश पत्र डाउनलो़ड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थिों को बस अपने रोल नंबर की जरूरत होगी. ऐसे में जानते हैं कि आईएफएस करे लिए सलेक्शन प्रोसेस क्या है.

भारतीय वन सेवा (IFS) की चयन प्रक्रिया 

भारतीय वन सेवा (IFS) में चयन के लिए तीन प्रमुख चरण होते हैं, जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं. इन चरणों के माध्यम से उम्मीदवार की समग्र क्षमता, विषय ज्ञान, और सेवा के लिए उपयुक्तता का आकलन किया जाता है. बता दें कि कमीशन ने 1 जुलाई को UPSC IFS प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024 घोषित किया था और 19 जुलाई को नाम के साथ एक लिखित परिणाम जारी किया गया था.

1. ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर (प्रारंभिक परीक्षा) 
प्रारंभिक परीक्षा एक अर्हता परीक्षा (Qualifying Exam) होती है, जिसमें दो पेपर होते हैं: सामान्य अध्ययन पेपर I और सामान्य अध्ययन पेपर II. पहला पेपर सामान्य अध्ययन से संबंधित होता है और दूसरा पेपर अंग्रेजी की क्षमता से संबंधित होता है. यह परीक्षा (objective) टाइप होगी यानी सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य होते हैं.

Advertisement

2. मुख्य परीक्षा (Mains Examination)
मुख्य परीक्षा में लिखित परीक्षा होती है, जिसमें नौ पेपर होते हैं. इन पेपरों में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन, और वानिकी, कृषि, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान आदि जैसे विषय-विशिष्ट पेपर शामिल होंगे. मुख्य परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवार की गहरी समझ, विश्लेषणात्मक क्षमता, और विषय ज्ञान का मूल्यांकन करना होता है. मुख्य परीक्षा में पास होने के बाद, उम्मीदवार को इंटरव्यू (व्यक्तित्व परीक्षण) के लिए बुलाया जाता है.

3. इंटरव्यू (Personality Test)
यह अंतिम चरण होता है, जिसमें उम्मीदवार की व्यक्तित्व की जांच की जाती है.  इसे एक विशेषज्ञ बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमें सेवा के लिए उम्मीदवार की उपयुक्तता, निर्णय लेने की क्षमता, सामाजिक और मानसिक क्षमता का आकलन किया जाता है. इंटरव्यू में उम्मीदवार से विभिन्न विषयों पर सवाल किए जाएंगे, जिससे उनकी सोच और बौद्धिक क्षमता का परीक्षण किया जाएगा.

जो उम्मीदवार इन तीनों चरणों में सफल होते हैं, उन्हें अंततः भारतीय वन सेवा (IFS) के लिए चुना जाता है. इस पूरी चयन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार की मानसिक, शारीरिक, और बौद्धिक क्षमता का गहराई से मूल्यांकन किया जाता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे वन सेवा के कार्यों के लिए पूरी तरह से योग्य हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement