UPSC CMS Notification 2021 @upsc.gov.in: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) बुधवार 07 जुलाई को कंंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम 2021 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा. यूपीएससी सीएमएस के लिए उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकेंगे. एग्जाम के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर नजर बनाए रखने की सलाह है. आवेदन की आखिरी तारीख 27 जुलाई है. वहीं, कम्बाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 21 नवंबर 2021 को कराई जाएगी.
योग्यता
इस परीक्षा के इच्छुक उम्मीदवारों का MBBS परीक्षा के लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा में पास होना जरूरी है. हालांकि, वे स्टूडेंट्स भी इसमें आवेदन के लिए योग्य होंगे, जो MBBS फाइनल परीक्षा दे चुके हैं.
UPSC CMS Exam 2021: कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को www.upsconline.nic.in पर जाना होगा. यहां उन्हें दो चरणों में ऑनलाइन आवेदन को भरना होगा. आवेदन भरने से पहले उम्मीदवार के पास स्कैन किए हुए जेपीजी फॉर्मेट में फोटोग्रॉफ और साइन का होना जरूरी है.
फीस
सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवार के लिए 200 रुपए फीस रखी गई है, जबकि SC, ST, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए कोई फीस नहीं है.
कैसे होगा चयन
कम्बाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम में चयन के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होगा. लिखित परीक्षा 500 नंबर और इंटरव्यू 100 अंक का होगा. लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे. दोनों बराबर अंकों के होंगे. हर पेपर के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. इसमें पास होने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.