scorecardresearch
 

UP Board Result 2021 Update: जल्‍द जारी होगा यूपी बोर्ड का मार्किंग फॉर्मूला, दिनेश शर्मा ने दी जानकारी

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021: प्रदेश के शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने जानकारी दी है कि यूपी बोर्ड रिजल्‍ट तैयार करने के फॉर्मूले पर तेजी से काम कर रहा है. इसके लिए बोर्ड ने एक समिति बनाई है, जिसकी अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला कर रही हैं.

Advertisement
X
Dinesh Sharma (File Photo)
Dinesh Sharma (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिजल्‍ट डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है
  • मार्किंग स्‍कीम इसी सप्‍ताह जारी हो सकती है

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021 Update: उत्‍तर प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए छात्रों को अब अपने रिजल्‍ट के अपडेट का इंतजार है. प्रदेश के शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने जानकारी दी है कि यूपी बोर्ड रिजल्‍ट तैयार करने के फॉर्मूले पर तेजी से काम कर रहा है. CBSE बोर्ड ने भी रिजल्‍ट का फॉर्मूला तैयार करने के लिए एक कमेटी गठित की है जिसकी रिपोर्ट इसी सप्‍ताह जारी होनी है. शिक्षामंत्री ने कहा है कि यूपी बोर्ड का फार्मूला CBSE बोर्ड के फॉर्मूले से अलग होगा.

उन्‍होंने कहा, "CBSE बोर्ड का पैटर्न अलग है और हमारे एजुकेशन सिस्टम का पैटर्न अलग है. मुख्यमंत्री के साथ हमारी बैठक हुई थी. हमने एक समिति बनाई है, जिसकी अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला कर रही हैं. समिति ने शिक्षकों और छात्रों से सुझाव मांगे थे, जिसके चलते शिक्षकों और छात्रों के 10 हजार से भी ज्यादा सुझाव आए हैं."

उन्‍होंने आगे कहा, "इन सुझावों पर हमारी 5 से 6 लोगों की कमेटी दिन-रात फार्मूला तैयार कर रही है. जल्‍द ही यह तय किया जाएगा की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट किस आधार पर तैयार किए जाएंगे. चूंकि परीक्षाएं नहीं हुई हैं इसलिए इसे रिजल्‍ट भी कहना गलत होगा. कमेटी यह तय करेगी कि नंबर देने का आधार क्‍या होगा."

बोर्ड द्वारा मार्कशीट के फॉर्मूले पर मुहर लगने के बाद रिजल्‍ट की डेट की आधिकारिक घोषणा की जाएगी. छात्र अपने रोल नंबर या रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे. कोई भी अन्‍य अपडेट पाने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement