UPMSP UP Board 10th, 12th Exam Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने गुरुवार 03 जून को इसकी आधिकारिक घोषणा की और राज्य के लगभग 56 लाख छात्रों को बगैर परीक्षा प्रमोट करने का फैसला किया. 10वीं के एग्जाम पहले रद्द किए जा चुके थे जबकि 12वीं के एग्जाम पर शिक्षाविभाग ने गुरुवार को फैसला लिया.
बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले लगभग 56 लाख छात्रों को अब अपने रिजल्ट डेट का इंतजार है. छात्र इस बात को लेकर भी संशय में हैं कि उनकी मार्कशीट किस प्रकार तैयार होगी. 12वीं के बाद हायर स्टडीज़ कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए मार्कशीट छात्रों के लिए बेहद जरूरी होती है. बता दें कि बोर्ड ने अभी रिजल्ट की डेट की घोषणा नहीं की है मगर मार्किंग स्कीम जारी कर दी है.
मार्किंग स्कीम के अनुसार, 10वीं के छात्रों को 9वीं के फाइनल एग्जाम के मार्क्स और 10वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम के मार्क्स के औसत के आधार पर नंबर दिए जाएंगे. वहीं 12वीं के छात्रों को भी 11वीं के फाइनल एग्जाम के मार्क्स और 12वीं के प्री-बोर्ड के मार्क्स के आधार पर नंबर मिलेंगे. जिन छात्रों के प्री-बोर्ड एग्जाम नहीं हुए हैं, उन्हें किसी इंटरनल एग्जाम या पिछले क्लास के एग्जाम रिजल्ट के आधार पर नंबर दिए जाएंगे.
बोर्ड ने सभी स्कूलों से पहले ही छात्रों के पिछले एग्जाम के नंबर ले लिए हैं. स्कूलों ने ऑनलाइन पोर्टल पर छात्रों के नंबर पिछले महीने ही अपलोड कर दिए थे. बोर्ड अब सभी नंबरों के आधार पर मार्कशीट तैयार करेगा और रिजल्ट जारी करेगा. फाइनल एग्जाम रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह तक जारी हो सकते हैं. रिजल्ट की डेट अभी संभावित है और बोर्ड की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी. कोई भी अपडेट छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर देखें.