UP Shikshak Bharti: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी और प्रवक्ता के करीब 15500 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भर्ती प्रक्रिया 4 साल के लंबे इंतजार के बाद शुरू हुई है. इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन भरवाए जाएंगे.
इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसमें रजिस्ट्रेशन करवाने की आखिरी तारीख 27 नवंबर है और आवेदन 30 नवंबर तक सबमिट किए जा सकेंगे. इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.
दरअसल उत्तर प्रदेश में लगभग 4 हजार सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय हैं. पिछले वर्ष करीब 40000 पदों के खाली होने की बात कही जा रही थी. लेकिन जब इसका वेरिफिकेशन कराया गया तो जरूरी पदों की संख्या 22000 रह गई. इसके बाद तमाम प्रक्रियाओं से जांच करने के बाद पाया गया कि कुल 15508 पदों पर भर्ती किए जाने की जरूरत है. इसीलिए अब इसका विज्ञापन जारी किया गया है.
देखें: आजतक LIVE TV
इस विज्ञापन में सबसे ज्यादा पद 1989 गणित के शिक्षकों के लिए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया में इंटरव्यू नहीं किया जाएगा. टीजीटी और पीजीटी परीक्षा में पहली बार यह मौका होगा जब ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा. यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से लिखित परीक्षा के आधार पर होगी और बाद में कोई इंटरव्यू नहीं होगा. हालांकि इस में पीजीटी के लिए इंटरव्यू देना होगा. लिखित परीक्षा में माइनस मार्किंग भी नहीं होगी इस भर्ती प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जुलाई 2021 तक पूरा करने का निर्देश है.
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण शुरू होने की तिथि: 29-10-2020
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि:29-10-2020
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण खत्म होने की तिथि: 27-11-2020
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि: 27-11-2020
ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि: 30-11-2020
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग: 700 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 750 रुपए
इडब्लूएस: 400 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 450 रुपए
अन्य पिछड़ा वर्ग: 700 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 750 रुपए
अनुसूचित जाति: 400 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 450 रुपए
अनुसूचित जन जाति: 200 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 250 रुपए
ये भी पढ़ें-