scorecardresearch
 

Up board 12th Topper 2025: यूपी बोर्ड 12वीं में इन छात्रों का बोलबाला, देखिए कौन हैं Top 10 स्टूडेंट्स

यूपी बोर्ड ने कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस साल कुल 81.15% छात्र पास हुए हैं. आइए जानते हैं यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर्स कौन हैं.

Advertisement
X
UP Board 12th Toppers 2025
UP Board 12th Toppers 2025

UP Board 12th Toppers List: उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज 20 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर UP बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार यूपी इंटर परीक्षा 2024 में शामिल हुए थे, वे अपने क्रेडेंशियल के ज़रिए लॉग इन करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे और मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. इसी के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. आइए जानते हैं इस साल यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कितने बाजी मारी है.

इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं में महक जयसवाल ने 97.20% अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में टॉप किया है. महक ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि उत्तर प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में भी एक मिसाल कायम की। है. वहीं, दूसरे स्थान पर साक्षी, आदर्श यादव, और शिवानी सिंह हैं. तीसरे स्थान पर मोहिनी रही, जिन्होंने 96.40% अंक प्राप्त किए.

छात्र इस तरह से अपना यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे:

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट -upmsp.edu.in पर जाएं

चरण 2: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: स्क्रीन पर एक नई लॉगिन विंडो दिखाई देगी

चरण 4: आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और फिर सबमिट करें

चरण 5: यूपी इंटर रिजल्ट 2025 नई विंडो में प्रदर्शित होगा.

Advertisement

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की आंसरशीट्स के मूल्यांकन का काम 19 मार्च से शुरू हुआ था, जो 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया. बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर 3 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की.

इस साल, लगभग 1.5 लाख शिक्षकों को यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए 51.37 लाख छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने का काम सौंपा गया था. निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों और ऑडियो रिकॉर्डर के ज़रिए प्रक्रिया की निगरानी की गई.

बता दें कि पिछले साल, 10वीं क्लास में 89.55% छात्र पास हुए थे, इनमें 93.40% लड़कियां और 86.05 लड़के शामिल थे. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.60% रहा था, जिसमें 88.42% लड़कियां और 77.78% लड़के शामिल थे. इस साल भी यूपी बोर्ड रिजल्ट बेहतर रहने की उम्मीद की जा रही है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. साथ ही छात्रों की सहूलियत के लिए Aajtak.in के इस पेज पर भी रिजल्ट चेक किए जा सकेंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement