scorecardresearch
 

द‍िल्ली में खुला मेलबर्न यून‍िवर्सटी का ग्लोबल सेंटर, भारत में MU का ये पहला सेंटर

मेलबर्न यून‍िवर्सि‍टी मौजूदा समय में क्यूएस रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया की नंबर वन और दुनिया का 13 वां सर्वश्रेष्ठ संस्थान है. मेलबर्न विश्वविद्यालय के इस फैसले से देश में दस्तक देने वाला यह चौथा विदेशी विश्वविद्यालय होगा.

Advertisement
X
Delhi University
Delhi University

नई श‍िक्षा नीति के तहत भारत में फॉरेन यूनिवर्सिटी के कैंपस खोलने की बात कही गई थी. इसी क्रम में भारत में आस्ट्रेल‍िया की टॉप यूनिवर्स‍िटी ऑफ मेलबॉर्न भारत में अपना ग्लोबल सेंटर शुरू कर रही है. यह सेंटर भारत में इस विश्वविद्यालय का पहला सेंटर होगा. इससे पहले इंग्लैंड के साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय ने अपने कैंपस की शुरुआत की थी. बता दें कि मेलबर्न विश्वविद्यालय दिल्ली में अपना सेंटर खोलेगा. जिसके जरिए विश्वविद्यालय अपनी सभी शैक्षणिक व शोध गतिविधियों को संचालित करेगा. 

मेलबर्न यून‍िवर्सि‍टी मौजूदा समय में क्यूएस रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया की नंबर वन और दुनिया का 13 वां सर्वश्रेष्ठ संस्थान है. मेलबर्न विश्वविद्यालय के इस फैसले से देश में दस्तक देने वाला यह चौथा विदेशी विश्वविद्यालय होगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही दो विश्वविद्यालय डीकिन व बोलोंगांग गुजरात के गिफ्ट सिटी में अपनी शैक्षणिक गतिविधियां शुरू कर चुके है. भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन के अनुसार, यह केंद्र शैक्षिक और अनुसंधान संबंधों को मजबूत करने तथा सहयोग को बढ़ावा देने का केंद्र होगा. 

मेलबर्न विश्वविद्यालय के उप-कुलपति ने कही ये बात

मेलबर्न विश्वविद्यालय के उप-कुलपति (वैश्विक, संस्कृति और सहभागिता) माइकल वेस्ले ने कहा कि हमारा नया मेलबर्न ग्लोबल सेंटर देश में हमारी भौतिक उपस्थिति है. हमारा नया मेलबॉर्न ग्लोबल सेंटर कोई टीच‍िंग कैंपस नहीं है, ये सेंटर किसी तरह की अवार्ड टीचिंग जिससे यून‍िवर्स‍िटी डिग्री मिलती है, वो ऑफर नहीं करता, लेकिन ये नॉन अवार्ड टीच‍िंग ऑफर करेगा जैसे कि यहां प्रोफेशनल डेवलेपमेंट या छात्रों की स्क‍िल बढ़ाने वाले प्रोग्राम ऑफर होंगे.

Advertisement

साउथेम्प्टन यून‍िवर्स‍िटी का भी होगा भारत में कैंपस

बता दें कि यूके की मशहूर साउथेम्प्टन यून‍िवर्स‍िटी को भारत के गुरुग्राम में एक ब्रांच कैंपस खोलने की मंजूरी मिल गई है. इस फैसले को भारत और विदेश के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों की एक स्थायी समिति ने मंजूरी दी. यूजीसी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक नये इंड‍ियन कैंपस द्वारा प्रदान की जाने वाली डिग्रियां यूके में साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली डिग्रियों के समान होंगी. साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय की ग्लोबल रैंकिंग की बात करें तो क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 81वें स्थान पर और टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 97वें स्थान पर रखा गया है. एक शोध-गहन संस्थान के रूप में, विश्वविद्यालय शिक्षा, अनुसंधान और प्रभाव के ट्रिपल हेलिक्स मॉडल के लिए समर्पित है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement