UGC NET 2024 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक UGC NET की परीक्षा आयोजित की जा रही है. 27 अगस्त को आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड पहले ही जारी दिया है. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 27 अगस्त को है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस बीच 'पश्चिमबंगा छात्र समाज' द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन परीक्षा के साथ ही होने वाला है. जिससे उम्मीदवारों की अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं.
27 अगस्त को पश्चिम बंगाल में 'नबन्ना अभियान'
इस बीच पश्चिम बंगाल में 'नबन्ना अभियान' (एक तरह का विरोध प्रदर्शन) को लेकर पुलिस विभाग ने उम्मीदवारों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है. साथ ही पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर 27 अगस्त को ही होने वाले 'नबन्ना अभियान' विरोध प्रदर्शन के चलते यूजीसी नेट कैंडिडेट्स को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
बढ़ाए जाएगी पुलिसकर्मियों की तैनाती
पश्चिम बंगाल पुलिस ने आश्वासन दिया है कि यूजीसी नेट के उम्मीदवारों को बिना किसी परेशानी के अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए पूरे राज्य में पर्याप्त कर्मियों को तैनात किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जानी है. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.
बंगाल पुलिस ने परीक्षार्थियों को दी ये सलाह
एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में, पश्चिम बंगाल पुलिस ने उम्मीदवारों से शांत रहने का आग्रह किया और उन्हें उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया. बयान में कहा गया है, "किसी भी आपात स्थिति में, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे पास के पुलिसकर्मियों से मदद ले सकते हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि उम्मीदवार समय पर और सुरक्षित अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें." पश्चिम बंगाल में 27 अगस्त को उन इलाकों में पुलिसकर्मियों की अधिक तैनाती होने की संभावना है, जहां परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
क्या है नबन्ना अभियान?
नबन्ना, हावड़ा में स्थित राज्य सचिवालय की 14 मंजिला बिल्डिंग है. यहां सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर मुख्यमंत्री का ऑफिस है और कहा जाता है कि 13वें फ्लोर में चीफ और होम सेकेट्री का ऑफिस है. वहीं चौथे और पांचवें फ्लोर पर कई विभाग हैं. अगर नबन्ना अभियान की बात करें तो यह कोलकाता आरजी कर कांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते गुए ममता सरकार को घेरने का अभियान है. इस अभियान में तय किया गया था कि संगठन के कार्यकर्ता अलग-अलग जुलूस या रैली के साथ नबन्ना की ओर कूच करेंगे.
बता दें कि एनटीए द्वारा यूजीसी नेट की परीक्षा 83 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जा रही है. यूजीसी नेट परीक्षा 4 सितंबर, 2024 तक चलेगी.