scorecardresearch
 

हाइट नापने का तरीका बताकर सोशल मीडिया पर छाई टीचर, हो रही तारीफ

दिल्ली की शिक्षिका सपना भाटिया का हाइट मापने का रचनात्मक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे छात्रों को हाथ के फैलाव-से-ऊंचाई अनुपात को मजेदार तरीके से सिखाती हैं. इसे 17 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 300,000 लाइक मिल चुके हैं.

Advertisement
X
Teacher Viral Video
Teacher Viral Video

शिक्षकों का पढ़ाने और सिखाने का तरीका अगर मजेदार हो जाए तो न केवल बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है, बल्कि उन्हें चीजें लंबे समय तक याद भी रहती हैं. दिल्ली की एक शिक्षिका द्वारा रचनात्मक कक्षा गतिविधि में छात्रों को शामिल करने का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रियता और प्रशंसा बटोरी है.

यह वीडियो सपना भाटिया नामक शिक्षिका ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. इसमें शिक्षिका छात्रों को ऊंचाई मापने का एक अनोखा तरीका सिखाती नजर आती हैं. वीडियो की शुरुआत में वह एक छात्र को कक्षा के सामने बुलाती हैं फिर, वह एक हाथ फर्श की ओर और दूसरा हाथ ब्लैकबोर्ड की ओर फैलाती हैं और छात्र से उस स्थान को चिह्नित करने के लिए कहती हैं, जहां उनका हाथ बोर्ड को छूता है. इसके बाद, सीधे खड़े होकर वह दिखाती हैं कि उनकी ऊंचाई निशान से मेल खाती है, जिससे यह समझ आता है कि हाथों का फैलाव लगभग ऊंचाई के बराबर होता है. इस गतिविधि के माध्यम से वह "हाथ के फैलाव-से-ऊंचाई अनुपात" की अवधारणा को बेहद सरल और आकर्षक ढंग से सिखाती हैं.

वीडियो को मिले 17 लाख से ज्यादा व्यूज

Advertisement

इस वीडियो को अभी तक 17 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 300,000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं. दर्शकों ने शिक्षका की खूब तारीफ की है. एक यूजर ने वीडियो को "ज्ञानवर्धक" बताया, जबकि दूसरे ने लिखा की, "मेरे लिए नई सीख." वहीं, कई यूजर्स ने इन वीडियो को दिलचस्प बताया है. 

बिहार की इस शिक्षिका अंदाज भी अनोखा

इसी तरह बिहार के बांका जिले की एक शिक्षिका खुशबू कुमारी की अनोखी पढ़ाने की शैली ने पूरे देश में धूम मचा रही हैं. स्कूली बच्चों को पढ़ाते हुए उनके कई वीडियो  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. बांका जिले के कटोरिया प्रखंड का यह मध्य विद्यालय, कठौन में पढ़ाने वाली खुशबू बच्चों को गणित और दूसरे विषय मजेदार तरीके से सिखाती हैं. कई लोगों ने उनके वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement