scorecardresearch
 

NEET एग्जाम विवाद पर छात्रों का प्रोटेस्ट जारी, NTA की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई

NEET UG Today News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली हाईकोर्ट समेत देश भर के विभिन्न उच्च न्यायालयों से NEET UG 2024 परीक्षा से संबंधित कई मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने का आग्रह किया गया है. सुप्रीम कोर्ट में आज इस पर अहम सुनवाई होगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

नीट यूजी पेपर लीक को लेकर उम्मीदवार देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि पेपर लीक की जांच CBI को सौंपी जानी चाहिए. नीट रिजल्ट से पहले 01 जून को एक छात्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट में पेपल लीक को लेकर याचिका दायर की थी, जिस पर अगली सुनवाई 8 जुलाई को होनी है. इससे पहले, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली हाईकोर्ट समेत देश भर के विभिन्न उच्च न्यायालयों से NEET UG 2024 परीक्षा से संबंधित कई मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने का आग्रह किया गया है. सुप्रीम कोर्ट में आज इस पर अहम सुनवाई होगी. जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की अवकाश पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी.

इससे पहले, 13 जून को सुप्रीम कोर्ट में ग्रेस मार्क्स और री-नीट यूजी एग्जाम की तीन याचिकाओं पर सुनवाई थी. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने 1563 नीट परीक्षार्थियों के ग्रेस मार्क्स रद्द करने का फैसला किया है. केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी कि इन छात्रों को दोबारा परीक्षा देने या बिना ग्रेस मार्क्स के नीट यूजी की काउंसलिंग में शामिल होने का विकल्प दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: NEET Controversy LIVE: NTA की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, हाईकोर्ट में लंबित मामले होंगे ट्रांसफर?

1563 स्टूडेंट्स लिए 23 जून को दोबारा होगा नीट एग्जाम
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद शाम को एनटीए ने निर्धारित 1563 स्टूडेंट्स लिए 23 जून 2024 को री-एग्जाम का नोटिस जारी किया. इस री-एग्जाम का रिजल्ट (Re-NEET UG Result 2024) 30 जून को जारी किया जाएगा और काउंसलिंग पहले से निर्धारित तारीख 06 जुलाई से शुरू होगी. हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट 08 जुलाई को नीट पेपर लीक मामले में सुनवाई करने वाला है, जिसे लेकर एनटीए ने काउंसलिंग से पहले सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की अर्जी दी है. सुप्रीम कोर्ट की बेंच आज इस मामले में सुनवाई करेगी.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को NEET परीक्षा विवाद पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करने के लिए NTA की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "NTA NEET परीक्षा मुद्दे के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में उचित कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, 1,563 छात्रों के लिए परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी."

यह भी पढ़ें: बिहार में NEET के जले हुए प्रश्न पत्र मिले थे, गिरफ्तार आरोपियों का क्या हुआ? NTA पर उठ रहे बड़े सवाल

शिक्षा मंत्री ने पेपर लीक के आरोपों को नकारा
उन्होंने पेपर लीक के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा, "अभी तक NEET परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी, भ्रष्टाचार या पेपर लीक का कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है. सभी संबंधित तथ्य सुप्रीम कोर्ट के समक्ष हैं और विचाराधीन हैं."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement