scorecardresearch
 

Schools Reopen: कोरोना पॉजिट‍िव निकले टीचर्स-स्‍टाफ, क्‍या फिर से बंद हो जाएंगे नासिक के स्‍कूल

महाराष्ट्र के नासिक जिले में कुल 1,324 स्कूलों में से कक्षा 9 से 12 के लिए 846 स्कूल खुल गए हैं. स्‍कूल खुलते ही ये चौंकाने वाली खबर सामने आई है.

Advertisement
X
Schools Reopen (Representational Image)
Schools Reopen (Representational Image)

कोरोना लॉकडाउन के लंबे वक्‍त के बाद महाराष्ट्र के नासिक जिले के कक्षा 9 से 12 के लिए फिर से स्‍कूलों को खोला गया. 9 महीने तक स्‍कूल बंद रहने के बाद स्‍कूलों को कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए खोला गया. इस दौरान टीचर्स का कोरोना टेस्‍ट कराया गया जिसमें 62 शिक्षकों को कोविड -19 पॉजिट‍िव आया है.

अब सवाल ये उठ रहा है क‍ि इतनी ज्‍यादा संख्‍या में टीचर्स और स्‍टाफ के कोरोना पॉजिट‍िव निकलने के बाद क्‍या नासिक में स्‍कूलों को फिर से बंद कर दिया जाएगा. हालांक‍ि राज्‍य सरकार ने अभी फिर से स्‍कूल बंद करने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है.

जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1,324 स्कूलों में से, 9 से 12 वीं कक्षा के लिए 846 स्कूल फिर से खुल गए हैं. इन स्कूलों में 1,21,579 छात्र कक्षाओं में पहुंचे. एजेंसी की सूचना के अनुसार फिर से खोलने से पहले, 7,063 शिक्षकों और 2,500 गैर-शिक्षण कर्मचारियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया. इनमें से 62 शिक्षकों और 10 नॉन-टीचिंग स्टाफ के सदस्य ने कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए.

देखें: आजतक LIVE TV

स्कूलों के लिए कोविड -19 एसओपी

नियम के अनुसार, पहले दिन 50 प्रतिशत छात्र स्कूल जाएंगे और बाकी 50 प्रतिशत अगले दिन स्कूल जाएंगे. इसके अलावा, स्कूलों, छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के प्रवेश द्वार पर थर्मल जांच की जाएगी और हर समय मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्‍टेंस को बनाए रखना होगा.

Advertisement

बता दें क‍ि जनवरी से बिहार, महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक ने स्‍कूल खोलने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. लेकिन कुछ राज्य अभी भी असमंजस में हैं. इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद पेरेंट्स की च‍िंताएं और बढ गई हैं. हालांकि देश में वैक्‍सीन आने के बाद अब पेरेंट्स स्‍कूल खोलने को लेकर आशान्‍व‍ित हैं.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement