scorecardresearch
 

Schools Reopen: राजस्थान-ओडिशा में 8 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, जानें क्या होंगे नियम

गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब और आंध्र प्रदेश समेत 10 राज्यों में एक फरवरी से स्कूल खोल दिए गए हैं. वहीं, अब राजस्थान और ओडिशा में भी 8 फरवरी से स्कूलों को फिर से खोलने (Schools Reopen) की तैयारी है.  

Advertisement
X
School Reopen Latest News Updates
School Reopen Latest News Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान में खुलेंगे कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल
  • ओडिशा में स्कूल जा सकेंगे कक्षा 9-11 के छात्र

Schools Reopening in Rajasthan and Odisha: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के साथ फरवरी की शुरुआत से ही विभिन्न राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब और आंध्र प्रदेश समेत 10 राज्यों में एक फरवरी से स्कूल खोल दिए गए हैं. वहीं, अब राजस्थान और ओडिशा में भी 8 फरवरी से स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी है.  


राजस्थान में खुलेंगे कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल
School Reopen In Rajasthan: राजस्थान सरकार ने आठ फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों और कॉलेजों को स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर के स्टूडेंट्स के लिए कोविड-19 प्रोटोकाल शर्तों के साथ खोलने का फैसला किया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आने और स्थिति के नियंत्रण में होने के बाद स्कूलों को खोलने का ऐलान किया है.


देखें: आजतक LIVE TV 

मुक्यमंत्री गहलोत ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ने पर संक्रमण को रोकने के लिए प्रोटोकाल के प्रति सजग रहने और सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों को कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों की तरह कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए भी 50 प्रतिशत उपस्थिति सहित हेल्थ प्रोटोकाल का पालन करने की शर्त के साथ ही खोलने की अनुमति है.

Advertisement


ओडिशा में कक्षा 9 और 11 के लिए खुलेंगे स्कूल
School Reopen In Odisha: ओडिशा सरकार ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए कक्षा 9 और 11 के छात्रों को आठ फरवरी से स्कूल जाने की अनुमति दी जाएगी. बता दें कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए स्कूल पहले ही खोले दिए गए थे. स्कूल एवं शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि आठ फरवरी से 30 अप्रैल तक कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक सप्ताह में छह दिन क्लासेज लगेंगी. 


2 घंटे में होगी 3 पीरियड्स की पढ़ाई
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दो घंटों में तीन पीरियड्स की पढ़ाई होगी. स्कूल एवं शिक्षा मंत्री एसआर दास ने कहा कि एक महीने पहले कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूल फिर से खोले जाने के अनुभव के आधार पर कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया गया है.


इन नियमों का पालन करना अनिवार्य
सभी स्कूल-कॉलेजों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा. सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ ही स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है.  स्‍कूलों में कोरोना संबंधी सावधानियों का पूरी तरह पालन किया जाएगा. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग एवं फेस कवर यानी मास्क पहनना शामिल है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement