scorecardresearch
 

Board Exams 2021: बोर्ड एग्‍जाम डेट्स पर कोई फैसला नहीं, प्री-बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन करा रहे स्कूल

Board Exams 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 22 दिसंबर को शिक्षकों के साथ फिर बातचीत करेंगे, जिसके बाद परीक्षा कार्यक्रम पर निर्णय होने की उम्मीद है. 

Advertisement
X
School Students (Representational Image)
School Students (Representational Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी
  • एग्‍जाम की डेट्स 22 दिसंबर को जारी हो सकती हैं

Board Exams 2021: इस सेशन की बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स को लेकर कोई स्पष्टता अभी नहीं है मगर कई स्कूल पहले से ही ऑनलाइन मोड में प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहे हैं. स्‍कूलों का कहना है कि ऐसा करना जरूरी है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि छात्र समय पर पूरी तरह से तैयार हैं.

शिक्षा मंत्रालय ने अभी कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स जारी नहीं की हैं मगर यह स्पष्ट कर दिया गया है कि परीक्षा केवल पेन और पेपर मोड में ही होंगी. एजेंसी के मुत‍ाबिक, दिल्ली के स्कूल ऑनलाइन मोड में ही प्री-बोर्ड परीक्षाएं करा रहे हैं जबकि गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा में भी संबंधित राज्य सरकारों द्वारा प्रतिबंधों में ढील मिलने के बाद परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि 2021 में बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन नहीं होंगी और लिखित मोड में ही आयोजित की जाएंगी. COVID-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए मार्च में देश भर के स्कूलों को बंद कर दिया गया था जिन्‍हें 15 अक्टूबर के बाद से कुछ राज्यों में आंशिक रूप से फिर से खोल दिया गया. हालांकि, कुछ राज्यों ने संक्रमण की संख्या बढ़ने के कारण स्‍कूल ही बंद रखने का फैसला किया है. बता दें कि शिक्षा मंत्री यह स्‍पष्‍ट कर चुके हैं कि बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष मार्च में आयोजित किए जाने की अनिवार्यता नहीं है.

Advertisement

2020 की अधिकांश परीक्षाएं संक्रमण के कारण रद्द करनी पड़ी और छात्रों को मार्किंग सिस्‍टम के आधार पर पास किया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 10 दिसंबर को छात्रों के साथ बातचीत की और आगामी बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में विभिन्न चिंताओं के बारे में सवालों के जवाब दिए. वह 22 दिसंबर को शिक्षकों के साथ फिर बातचीत करेंगे, जिसके बाद परीक्षा कार्यक्रम पर निर्णय होने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement