स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती (SBI PO Recruitment 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस बार एसबीआई पीओ भर्ती के जरिए 541 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उम्मीदवार लंबे वक्त से एसबीआई पीओ भर्ती के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है. अब उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में जानते हैं कि आखिर भर्ती के लिए कब तक अप्लाई किया जा सकता है और उम्र को लेकर क्या शर्ते हैं...
एसबीआई की ओर से 24 जून 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है और इस भर्ती में 14 जुलाई 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती में पास होने वाले उम्मीदवारों की पोस्टिंग देशभर के अलग-अलग एसबीआई ब्रांचों में की जाएगी.
कौन कर सकता है अप्लाई?
एसबीआई पीओ भर्ती में मान्या प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.

क्या है आयु सीमा?
इस भर्ती में 21 से 30 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आयु सीमा में छूट आदि की विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
कैसे करना होगा अप्लाई?
भर्ती में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट के करियर सेक्शन में क्लिक करें. इसके बाद आपको यहां ‘Current Openings’ का सेक्शन मिलेगा, जिसमें SBI PO Recruitment से जुड़े लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद यहां मांगी गई जानकारी अपलोड करें और अपना अप्लाई कर दें.

कैसे होगा चयन?
एसबीआई पीओ भर्ती में चयन के लिए सबसे पहले प्री परीक्षा में हिस्सा लेना होगा, इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में हिस्सा लेना होगा. परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा, इसके बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.