राजस्थान के सिरोही में बी.आर.मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत MBBS के एक छात्र का हॉस्टल के टेरिस से कूद कर जान देने का मामला सामने आया है. मृतक स्टूडेंट का नाम राहुल है और वो MBBS सेकेंड इयर का छात्र है. बताया जा रहा है कि कॉलेज में परीक्षा चल रही है जिसमें दो दिन पहले एक पेपर के खराब होने की वजह से राहुल तनाव में था. इस मामले में पुलिस ने बताया है कि कॉलेज प्रिंसिपल सरवन कुमार मीणा ने पुलिस को रिपोर्ट भेजी है जिसमें अज्ञात अवस्था में मृत्यु होना बताया है. हम जांच कर रहे है. शव को मॉर्चरी में भिजवा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक सिरोही के बीआर मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत MBBS छात्र की अल सुबह हॉस्टल बिल्डिंग के पास लाश मिलने की जानकारी के बाद कॉलेज प्रिंसिपल ने इस मामले में पालडी एम थाना पुलिस को सूचित किया. इसके बाद प्राचार्य ने छात्र की अज्ञात कारणों में हुई मौत की जांच करने की रिपोर्ट दी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने बताया कि कॉलेज हॉस्टल की छठी मंजिल पर मौजूद टेरिस से मृतक के चप्पल और मोबाइल मिले हैं.पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले हुए एक पेपर खराब होने की वजह से मृतक स्ट्रेस में चल रहा था. पुलिस ने बताया कि जांच जारी है.
पाली जिले का रहने वाला था मृतक
जानकारी में मुताबिक राहुल पाली जिले के नाना थाना इलाके के पनातरा गांव का रहने वाला एक होनहार छात्र था.वो सिरोही के बीआर मेडिकल कोलेज के होस्टल में रहकर ही M.B.B.S. की पढाई कर रहा था. घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई, जिसके बाद वो घटनास्थल पर पहुंचे.
(नोट: अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)