राजस्थान में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में लापरवाही बरतने और परीक्षा की गोपनीयता का उल्लंघन करने वाले चार सरकारी स्कूल शिक्षकों को तीन वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा की गई है, जिसने इन शिक्षकों की कड़ी जांच और अनुशासनहीनता को लेकर सख्त कदम उठाए हैं.
खुद कॉपी चेक करने के बजाए इंटर्न को सौंपा काम
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, अलवर जिले के रेलवे स्टेशन सेकेंडरी स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक ओम प्रकाश सैनी कक्षा 10वीं गणित की उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण के प्रभारी थे, लेकिन उन्होंने स्वयं यह कार्य करने के बजाय इसे एक प्रशिक्षु को सौंप दिया. प्रशिक्षु ने उत्तर पुस्तिकाएं दूसरी शिक्षिका मीनाक्षी अरोड़ा को दे दीं. बाद में मीनाक्षी अरोड़ा ने उत्तर पुस्तिकाओं की तस्वीरें लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो परीक्षा की गोपनीयता का उल्लंघन माना गया. इसी के चलते दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया.
किराने की दुकान पर जांची कॉपियां
वहीं, डीडवाना-कुचामन जिले के निम्बरी मकराना सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्कृत शिक्षक भवरूद्दीन को 366 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच सौंपी गई थी. उन्होंने इस काम को अपने सहकर्मी प्रदीप शर्मा को सौंप दिया, जिन्होंने कथित तौर पर उत्तर पुस्तिकाएं अपने पिता के किराने की दुकान पर जांचवाई. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दोनों शिक्षकों की अनुशासनहीनता सामने आई. इसके बाद दोनों को भी तीन वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया.
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की लापरवाही और नियमों का उल्लंघन परीक्षा प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर बुरा असर डालते हैं. विभाग ने शिक्षकों को आगाह किया है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं और परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता को बनाए रखें.
आज घोषित किया जाएगा राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर 28 मई (आज) को कक्षा 10 के नतीजे घोषित करेगा. इस साल जिन छात्रों ने राजस्थान बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है वे आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ Aajtak.in पर भी अपनी परिणाम चेक कर सकेंगे.