scorecardresearch
 

UPSC टॉपर इशिता किशोर ने बताया कैसे पास करें बोर्ड एग्जाम, परीक्षा पे चर्चा में छात्रों को मिले कमाल के टिप्स

पीपीसी 2025 के इस अंतिम एपिसोड में सीबीएसई बोर्ड(CBSE Board), आईसीएसई बोर्ड (ICSE) ही नहीं बल्कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC), क्लैट (CLAT), एनडीए  (NDA) और आईआईटी जेईई परीक्षा (IIT JEE) के टॉपर अपनी सफलता की कहानी बच्चों को सुनाएंगे.

Advertisement
X
Pariksha Pe Charcha Last Episode
Pariksha Pe Charcha Last Episode

Pariksha Pe Charcha 2025 Last Episode: परीक्षा पे चर्चा 2025 का आज आखिरी एपिसोड रिलीज किया गया है. इस साल 8वें संस्करण में पीएम मोदी के साथ-साथ कई बड़े दिग्गजों ने बच्चों के साथ कई टिप्स शेयर किए हैं. पीपीसी 2025 के इस अंतिम एपिसोड में सीबीएसई बोर्ड(CBSE Board), आईसीएसई बोर्ड (ICSE) ही नहीं बल्कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC), क्लैट (CLAT), एनडीए  (NDA) और आईआईटी जेईई परीक्षा (IIT JEE) के टॉपर अपनी सफलता की कहानी बच्चों को सुनाएंगे. इस स्पेशल एपिसोड में आईएससी टॉपर शुचिस्मिता अधिकारी (Shuchismita Adhikari),  एमबीबीएस मणिपुर यूनिवर्सिटी (MBBS Manipur) से बी निष्ठा, आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से आशीष वर्मा, अन्य शामिल होंगे.

परीक्षा पे चर्चा के आखिरी एपिसोड में 2022-23 CBSE टॉपर राधिका सिंघल, ICSE टॉपर शुचिस्मिता अधिकारी समेत 8 टॉपर शामिल हैं. साल 2023 की यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर ने कहा कि जब भी हम परीक्षा के बारे में सुनते हैं तो हमारे अंदर एक डर आ जाता है लेकिन आपको इससे दूर होना है. वहीं, आशीष ने कहा कि आपको डर खत्म करने के लिए खुदको मेंटली और फिजिकली स्ट्रॉन्ग रखना है.

क्या बोले टॉपर्स?

इशिता ने कहा कि आपको एग्जाम के दौरान कुछ एक्टिविटी भी करनी हैं. आपको अपनी हेल्थ का ध्यान रखना है. MBBS स्‍टूडेंट निष्‍ठा ने कहा- हम एग्जाम सिलेबस को देखते ही डर जाते हैं. जो प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं, उनकी तैयारी पहले करें. प्रायोरटाइजेशन बहुत जरूरी है. टॉपर्स ने कहा - एग्जाम जिंदगी का हिस्सा है, जिंदगी नहीं है. पढ़ाई के साथ सबकुछ करें, 8 घंटे की नींद जरूर लें।एक्स्ट्रा करिकुलर भी जरूरी है. यह कंसन्ट्रेशन भी बढ़ाता है.

Advertisement

ट्वीट पर दी जानकारी

परीक्षा पे चर्चा 2025 के आखिरी एपिसोड की जानकारी शिक्षा मंत्रालय ने अपने सोशल हैंडल एक्स पर साझा की है. मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, ''#ParikshaPeCharcha2025 के 8वें और अंतिम एपिसोड में, यूपीएससी -सीएसई, आईआईटी जेईई, क्लैट, सीबीएसई, एनडीए, आईसीएसई जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं के टॉपर अपनी सफलता की कहानियां साझा करेंगे. इसके अतिरिक्त, #PPC के पिछले संस्करणों के प्रतिभागी इस बात पर विचार करेंगे कि कैसे परीक्षा पे चर्चा ने उनकी तैयारी की रणनीतियों को प्रभावित किया और उन्हें अपनी पूरी यात्रा में प्रेरित रखा. '' ''18 फरवरी को सुबह 10 बजे #PPC2025 का 8वां एपिसोड देखना न भूलें!''.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement