scorecardresearch
 

NTA JEE Main 2021 March Topper: फरवरी सेशन में थे 99.9 फीसदी नंबर, इस बार स्‍कोर किए पूरे 100

NTA JEE Main March 2021 Topper: परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in, ntaresults.nic.in, jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर दिख रहे डायरेक्‍ट लिंक पर जाना होगा और अपने क्रेडेंशियल्‍स की मदद से लॉगिन कर रिजल्‍ट चेक करना होगा. 

Advertisement
X
NTA JEE Main 2021 March Topper:
NTA JEE Main 2021 March Topper:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मार्च सेशन में कुल 13 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत परफेक्ट स्कोर किया है
  • रिजल्‍ट बुधवार 24 मार्च को जारी किए गए हैं

NTA JEE Main 2021 March Topper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2021 March सेशन के रिजल्‍ट बुधवार 24 मार्च को देर शाम जारी कर दिए हैं. पेपर 1 (BE/BTech) परीक्षा में कुल 13 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत परफेक्ट स्कोर किया है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in, ntaresults.nic.in, jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर दिख रहे डायरेक्‍ट लिंक पर जाना होगा और अपने क्रेडेंशियल्‍स की मदद से लॉगिन कर रिजल्‍ट चेक करना होगा. 

परीक्षा के दूसरे फेज में इस बार 13 स्‍टूडेंट्स ने 100 फीसदी नंबर स्‍कोर किए हैं. टॉपर्स के नाम इस प्रकार हैं- रोहित कुमार रेड्डी (तेलंगाना ), मदुर आदर्श रेड्डी (तेलंगाना), जेनिथ मल्होत्रा (राजस्थान), जोसुला वेंकट आदित्य (तेलंगाना), रोहित कुमार (राजस्थान), काव्या चोपड़ा (दिल्ली), बृतिन मंडल (पश्चिम बंगाल), सिद्धार्थ कालरा (दिल्ली), कुमार सत्यदर्शी (बिहार), मृदुल अग्रवाल (राजस्थान), अश्विन अब्राहम (तमिलनाडु), अथर्व अभिजीत ताम्बत (महाराष्ट्र), बख्शी गार्गी मकरंद (महाराष्ट्र). 

इन टॉपर्स में दिल्‍ली की काव्‍या चोपड़ा इंजीनियरिंग इंट्रेंस एग्‍जाम में 100 पर्सेंटाइल स्‍कोर करने वाली पहली फीमेल स्‍टूडेंट बनी हैं. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार, काव्‍या के फरवरी सेशन के एग्‍जाम में 99.9 फीसदी नंबर थे मगर वह अपने नंबरो से संतुष्‍ट नहीं थीं इसलिए दोबारा एग्‍जाम दिया. दूसरे अटेम्‍प्‍ट में काव्‍या ने 100 पर्सेंटाइल स्‍कोर किया है. अब वह JEE Advanced 2021 के लिए तैयारी में जुट गई हैं. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement