JEE Main 2021 Topper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 08 मार्च को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जारी रिजल्ट के अनुसार, 06 छात्रों ने फरवरी सेशन की परीक्षा में 100 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है.
असम के रंजिम प्रबल दास इन 6 टॉपर्स में से एक हैं. एजेंसी के अनुसार, रजिंत दुनिया के सबसे अमीर और बेहद महत्वाकांक्षी बिजनेसमैन एलॉन मस्क से प्रेरित हैं. उनकी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली से अपनी हॉयर एजुकेशन पूरी करने की योजना है.
एक समय पर COVID पॉजिटिव होने के बावजूद, रंजिम दास JEE Main 2021 क्रैक करने के लिए डेडिकेटेथ थे. उन्होंने कहा, "जब मैं COVID पॉजिटिव हुआ तो सबसे पहले मैंने अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दिया. बुखार कम होते ही, मैं वापस पढ़ाई में लग गया." रंजित जब होम क्वारनटीन हुए तो ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी और JEE Main 2021 की तैयारी करते रहे.
अन्य पांच टॉपर हैं दिल्ली के प्रवर कटारिया, चंडीगढ़ के गुरमीत सिंह, राजस्थान के साकेत झा, महाराष्ट्र के सिद्धार्थ मुखर्जी और गुजरात के अनंत कृष्ण किदांबी. विदेश में नौ परीक्षा केन्द्र - कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत सहित 331 शहरों में 800 से अधिक केंद्रों पर 6.6 लाख छात्रों के लिए 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के अगले फेज़ मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किए जाएंगे.