दुनियाभर के कई देशों में डॉक्टरी की पढ़ाई अपनी मातृभाषा में होती है, जिसमें अब भारत का नाम भी जुड़ गया है. मध्य प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराई जा रही है. एमपी के बाद, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अब बिहार में भी मेडिकल की मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है, जिन्हें इसकी जानकारी लेकर एक रिपोर्ट तैयारी करने के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल भेजा जाएगा. यह रिपोर्ट बिहार के स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जाएगी.
एमपी जाएगी बिहार की ये टीम
बीते मंगलवार विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना में एमपी भेजे जाने वाले टीम के सदस्यों के नाम और रिपोर्ट तैयार करने के लिए जरूरी जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी गई. एमपी भेजी जाने इस टीम में स्वास्थ्य समिति के मानव संसाधन प्रभारी राजेश कुमार, बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के एकेडमिक डीन डॉ. मिथिलेश प्रताप और पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (PMCH) के क्लिनिकल पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र प्रसाद शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने टीम को 05 जून तक अपनी रिपोर्ट विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को सौंपने का निर्देश दिया है, जिन्होंने इस टीम का गठन किया है.
यह भी पढ़ें: MP के बाद अब यूपी-उत्तराखंड में भी MBBS हिंदी में, जानिए- एक्सपर्ट्स इसे कैसे देखते हैं?
कैसे तैयार होगी रिपोर्ट?
बिहार से एमपी जाने वाली टीम वहां हिंदी मीडियम में हो रही मेडिकल की पढ़ाई के बारे में जानेंगे-समझेंगे और शैक्षणिक कार्यों का अध्ययन करेंगे. साथ ही हिंदी में एमबीबीएस के पाठ्यक्रम को कैसे तैयार किया गया है, देखेंगे. हिंदी में ट्रांसलेट हुई एमबीबीएस की किताबें, सिलेबस, टीचर्स का पढ़ाने का तरीका, साइंस के जटिल विषयों को हिंदी में कैसे पढ़ाया जा रहा है आदि की एक डिटेल्ड जानकारी लेकर रिपोर्ट तैयार करेंगे.
यह भी पढ़ें: NEET UG 2024 Answer Key: जारी हुई नीट यूजी की प्रोविजनल आंसर-की, 31 मई तक ऐसे दर्ज करें आपत्ति
रिपोर्ट तैयार करने के बाद क्या होगा?
एमपी में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कैसे कराई जा रही है? इसकी एक डिटेल्ड रिपोर्ट बिहार के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को सौंपी जाएगी. इसके आधार पर बिहार में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने जाने को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा, सिलेबस की रूपरेखा पर चर्चा होगी और इसे लागू किए जाने को लेकर विचार-विमर्श होगा.