NEET UG Supreme Court Hearing Live Updates NEET UG Highlights: नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट आज अहम सुनवाई होनी थी, जिसे अब अगले गुरुवार तक के लिए टाल दिया गया है. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच 18 जुलाई को परीक्षा में अनियमितता और री-एग्जाम की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. केंद्र और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के एफिडेविट के बाद आज केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दायर कर दी है. सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि नीट पेपर लीक केवल एग्जाम सेंटर्स तक ही सीमित है, यह सोशल मीडिया पर लीक नहीं हुआ.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 8 जुलाई को सुनवाई के दौरान सीजेआई ने केंद्र से कई सवालों के जवाब मांगे थे. उन्होंने कहा था, 'यह मानते हुए कि हम परीक्षा रद्द नहीं करने जा रहे हैं, तो धोखाधड़ी के लाभार्थियों की पहचान करने के लिए हम आज क्या करने जा रहे हैं? उन्होंने आगे कहा कि लाभार्थियों की पहचान करने के लिए सरकार ने अब तक क्या किया है?' सीजेआई ने कहा, 'ऐसी स्थिति में जहां उल्लंघन से पूरी प्रक्रिया प्रभावित होती है और लाभार्थियों को अन्य लोगों से अलग करना संभव नहीं होता, वहां री-एग्जाम का आदेश देना आवश्यक हो सकता है.'
सीजीआई ने कहा था कि NEET-UG 2024 की अखंडता से समझौता हुआ है तो परीक्षा रद्द होनी चाहिए. CBI ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि पेपर लीक की घटना स्थानीय तौर पर हुई है. परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: क्या फिर से होंगे NEET-UG एग्जाम? सुप्रीम कोर्ट में आज बड़ी सुनवाई, केंद्र और NTA के एफिडेविट में क्या कुछ कहा गया है
केंद्र ने दाखिल किया हलफनामा
केंद्र सरकार ने नीट पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. केंद्र ने हलफनामे में कहा कि भारत सरकार उन छात्रों की चिंताओं को दूर करने के लिए बाध्य है जिन्होंने नीट परीक्षा 2024 दी है. हलफनामे में कहा गया, सरकार समाधान खोजने के लिए चौतरफा प्रयास कर रही है, साथ ही यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी दोषी उम्मीदवार को कोई लाभ न मिले. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि 23 लाख छात्रों पर सिर्फ आशंकाओं के चलते एक नई परीक्षा का बोझ न डाला जाए.
यह भी पढ़ें: Exclusive: 'एग्जाम से एक दिन पहले टेलीग्राम पर लीक हुआ NEET का पेपर', याचिकाकर्ता ने SC में दिखाया ये वीडियो
सीजेआई ने पहले कहा कि नीट मामले पर कल (12 जुलाई) को पहली सुनवाई होगी, लेकिन एसजी ने सोमवार और मंगलवार के लिए व्यक्तिगत कठिनाई का हवाला देते हुए बुधवार को सुनवाई निर्धारित करने का अनुरोध किया. इस अनुरोध के परिणामस्वरूप, सुप्रीम कोर्ट ने अब नीट-यूजी मामले को अगले गुरुवार (18 जुलाई) के लिए स्थगित कर दिया है.
बुधवार को अवकाश होने के कारण अब नीट की सुनवाई गुरुवार को होगी. सीबीआई ने कोर्ट को स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी है.
यह भी पढ़ें: NEET UG Counselling 2024: जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है नीट यूजी काउंसलिंग, सरकार ने दी ये जानकारी
भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ वर्तमान में आइटम संख्या 33 पर सुनवाई कर रही है. NEET मामलों को आइटम नंबर 40 से 45 के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.
NEET SC की सुनवाई अभी शुरू नहीं हुई है, क्योंकि कोर्ट इससे पहले लिस्टेड अन्य मामलों की सुनवाई कर रही है. क्योंकि मामला 43 नंबर पर सूचीबद्ध है, इसलिए उम्मीद है कि सुनवाई दोपहर 2 बजे के बाद शुरू हो सकती है.
सुप्रीम कोर्ट सीजेआई ने कहा, 'यह मानते हुए कि हम परीक्षा रद्द नहीं करने जा रहे हैं, तो धोखाधड़ी के लाभार्थियों की पहचान करने के लिए हम आज क्या करने जा रहे हैं? उन्होंने आगे कहा कि लाभार्थियों की पहचान करने के लिए सरकार ने अब तक क्या किया है?' सीजेआई ने कहा, 'ऐसी स्थिति में जहां उल्लंघन से पूरी प्रक्रिया प्रभावित होती है और लाभार्थियों को अन्य लोगों से अलग करना संभव नहीं होता, वहां री-एग्जाम का आदेश देना आवश्यक हो सकता है.'
केंद्र ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास द्वारा किए गए डेटा विश्लेषण से पता चलता है कि न तो सामूहिक गड़बड़ी का कोई संकेत है और न ही उम्मीदवारों के एक स्थानीय समूह को लाभ पहुंचाने का जिससे असामान्य स्कोर आए हैं. केंद्र ने कहा कि जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होने वाली काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी. किसी भी उम्मीदवार के लिए, यदि यह पाया जाता है कि वह किसी भी तरह की गड़बड़ी का लाभार्थी रहा है, तो ऐसे व्यक्ति की उम्मीदवारी काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान या उसके बाद भी किसी भी चरण में रद्द कर दी जाएगी.
(एएनआई)
नीट पेपर लीक मामले में CBI ने जिस आशुतोष को गिरफ्तार किया था, उसने आज तक से बातचीत में कबूला था की नीट का पेपर पहले मनीष लेकर आया था. उसके साथ 15-20 बच्चे आए थे और सॉल्व पेपर बच्चों को रटवाया गया था. पटना के स्कूल में प्रधान - पटना के स्कूल की बिल्डिंग के मालिक ने भी आजतक को बताया था कि आशुतोष और मनीष ने बच्चों को पेपर रटवाया था. वहीं आर्थिक अपराध शाखा ने रिलीज में लिखा था NTA ने सेंपल पेपर दिया था जिसका मिलान बरामद पेपर से करवाया गया जिस से साबित हुआ था की पेपर लीक हुआ है. आर्थिक अपराध शाखा ने ये माना था कि NTA की लापरवाही हुई है.
(इनपुट: अरविंद ओझा)
सुप्रीम कोर्ट आज NEET UG 2024 में कथित अनियमितताओं और दोबारा परीक्षा की मांग पर सुनवाई फिर से शुरू करेगा. इस बीच, बुधवार को केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि NEET-UG 2024 के नतीजों के डेटा एनालिटिक्स में “कोई असामान्यता नहीं” पाई गई और दिखाया कि “न तो बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का कोई संकेत है और न ही उम्मीदवारों के एक स्थानीय समूह को लाभ पहुंचाया जा रहा है जिससे असामान्य स्कोर आए हैं.”
8 जुलाई को हुई सुनवाई में सीजेआई ने ऑनलाइन नीट पेपर लीक की आशंका को लेकर चिंता जताई थी. सुनवाई के दौरान कहा गया था कि अगर इलेक्ट्रॉनिक यानी ऑनलाइन माध्यम से पेपर लीक हुआ है तो ये जंगल में आग की तरह फैल सकता है और बड़े पैमाने पर लीक हो सकता है. सीबीआई द्वारा कोर्ट को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा है कि पेपर ऑनलाइन लीक नहीं हुआ था, केवल स्थानीय लेवल पर लीक हुआ था.
नीट पेपर लीक के अलावा सीबीआई यूजीसी नेट पेपर लीक भी जांच कर रही है. सीबीआई जल्द ही उस शख्स के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर सकती है, जिसने कथित तौर पर टेलीग्राम पर यूजीसी-नेट पेपर का 'छेड़छाड़' स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसके कारण केंद्रीय गृह मंत्रालय से संभावित 'उल्लंघन' के बारे में अलर्ट मिलने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें: UGC NET: स्क्रीनशॉट में 'छेड़छाड़' करके फैलाया पेपरलीक का झूठ, CBI दायर कर सकती है चार्जशीट
सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि नीट पेपर लीक की घटना स्थानीय स्तर पर हुई है, सोशल मीडिया पर नीट का पेपर सर्कुलेट नहीं हुआ है.
8 जुलाई को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने NTA, सरकार और CBI से इस मामले में कुछ सवालों के जवाब मांगे थे. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार और NTA की ओर से हलफनामा दायर करने के बाद सील कवर में CBI ने भी अपना एफिडेविट भी सब्मिट कर दिया है. संभव है कि सुप्रीम कोर्ट जल्द ही अपना फैसला सुनाएगा.
NEET परीक्षा को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. बता दें कि इस संबंध में 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने सुनवाई की थी. आज दूसरी बार CJI की बेंच नीट पेपर लीक मामले पर चर्चा करेगी.