सीबीएसई (CBSE) द्वारा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने के बाद अब उम्मीद है कि NEET-UG 2021 और JEE Mains 2021 परीक्षा की तारीखों पर भी जल्द ही फैसला किया जाएगा. छात्र इस वर्ष राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के संबंध में सरकार के निर्णय का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
हाल ही में यह घोषणा की गई थी कि जेईई मेन 2021, अप्रैल और मई सत्र में देरी के कारण जेईई एडवांस 2021 को भी स्थगित कर दिया गया है. ये परीक्षा पहले जुलाई 2021 में आयोजित होने वाली थी. इसी बीच अगर NEET-UG 2021 परीक्षा को स्थगित नहीं किया जाता है, तो इसका आयोजन 1 अगस्त 2021 को होगा.
नीट यूजी आवेदन फॉर्म होंगे जारी
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट पर हाल ही में जारी एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2021 के लिए आवेदन पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे और छात्र परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
NTA द्वारा जारी किए गए बयान से छात्रों द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि NEET UG 2021 परीक्षा की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा और अगस्त में ही इसे आयोजित किया जा सकता है.
नीट (NEET) ने एक बयान जारी कर कहा है कि महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के बावजूद, पहले की तरह, एनईईटी यूजी 2021 परीक्षा साल में केवल एक बार आयोजित की जाएगी. उम्मीद है कि नीट 2021 के संबंध में नोटिफिकेशन एक सप्ताह में जारी कर दी जाएगी.