scorecardresearch
 
Advertisement

NEET Controversy Highlights: NEET परीक्षा को छात्रों का प्रोटेस्ट जारी, आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है सुनवाई

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 जून 2024, 11:01 AM IST

NEET 2024 Latest Update: नीट यूजी परीक्षा 2024 परिणाम सामने आने के बाद मेडिकल फील्ड में खलबली मची हुई है. स्टूडेंट्स ने रिजल्ट को लेकर एनटीए के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. कई जगहों पर छात्र-छात्राएं री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर एनटीए ने जांच कमेटी का गठन किया है. एक हफ्ते बाद एनटीए अपना अंतिम फैसला सुनाएगा. इसी बीच एनटीए ने नीट छात्रा के वायरल वीडियो पर जवाब भी दिया है.

NEET Controversy Live Updates NEET Controversy Live Updates

NEET UG 2024 Student's Protest: नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद से छात्रों का गुस्सा एनटीए पर फूट रहा है. मेडिकल स्टूडेंट्स ने परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी एनीटए पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्रों का मानना है कि इस बार परीक्षा में कोई ना कोई गड़बड़ी हुई है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 67 स्टूडेंट्स को फुल मार्क्स आए हैं. इसके अलावा एक ही सेंटर से कई टॉपर निकलना भी नीट को शक के घेरे में खड़ा कर रहा है, जिसको लेकर सोशल मीडिया और सड़कों पर स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट कर रहे हैं.

लखनऊ की नीट छात्रा के वीडियो पर NTA का जवाब

लखनऊ की नीट छात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. छात्रा का कहना है कि एनटीए ने उसका रिजल्ट इसलीए रोक दिया, क्योंकि ओएमआर शीट फटी हुई थी. छात्रा का दावा है कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं है. रिजल्ट के दिन छात्रा ने जब एनटीए से जवाब मांगा तो उन्होंने फटी हुई ओएमआर शीट का फोटो भेज दिया. अब एनटीए का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई मेल नहीं भेजा है.

यह भी पढ़ें: NEET UG की शुचिता भंग, इन 5 बड़े सवालों में उलझा NTA, जवाबों से छात्रों का माथा घूमा!

यह भी पढ़ें: NEET 2024: 720 में से 715 नंबर लाने पर भी नहीं मिला नीट रिजल्ट, NTA ने बताया कारण, हाईकोर्ट पहुंची छात्रा

NTA ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?

नीट परीक्षा मेडिकल स्टूडेंट्स के बीच एक बड़ मुद्दा बनी हुई है. नीट यूजी गड़बड़ी मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार, 8 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी. जिसमें नीट रिजल्ट को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए एनटीए के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार ने कई सवालों को जवाब दिए. इसके बाद एनटीए ने नीट के री एग्जाम को लेकर कहा कि सभी स्टूडेंट्स का री एग्जाम नहीं होगा, जिन कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, उनको लेकर एक कमेठी गठित की गई है. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर एक हफ्ते बाद फैसला सामने आ जाएगा.

10:43 AM (एक वर्ष पहले)

फिजिक्स वाला के फाउंडर ने जताया विरोध

Posted by :- Pallavi Pathak

नीट परीक्षा में धांधली को लेकर फिजिक्स वाला के फाउंडर अलक पांडे ने आवाज उठाई है. उनका कहना है कि यह गलत हो रहा है. कहीं भी ट्रांसपेरेंसी नहीं है.

 

9:30 AM (एक वर्ष पहले)

आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Posted by :- Pallavi Pathak

सुप्रीम कोर्ट में आज नीट परीक्षा को लेकर सुनवाई होनी है. यह सुनवाई नीट परीक्षा के री-एग्जाम को लेकर होगी.

7:09 AM (एक वर्ष पहले)

एनटीए ने कहा- हमने कोई मेल नहीं भेजा

Posted by :- Pallavi Pathak

एनटीए का कहना है कि उन्होंने छात्रा को ई-मेल पर फटी हुई ओएमआर शीट नहीं भेजी है. हालांकि aajtak.in से बातचीत के दौरान छात्रा ने अपने लैपटॉप पर दिखाया था कि एनटीए की तरफ से उसको फटी हुई ओएमआर शीट का मेल भेजा हुआ है.

NEET

 

7:07 AM (एक वर्ष पहले)

छात्रा का वीडियो वायरल

Posted by :- Pallavi Pathak

NEET परीक्षा को लेकर लखनऊ की एक छात्रा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा कर रही है कि फटी ओएमआर शीट होने की वजह से एनटीए ने उसका परिणाम रोक दिया है. छात्रा का कहना है कि आंसर की में उसके 720 में से 715 नंबर आ रहे हैं, ओएमआर शीट कैसे फटी, इससे उसका कोई लेना देना नहीं है. अब एनटीए ने वायरल वीडियो पर जवाब दिया है.

Advertisement
5:31 PM (एक वर्ष पहले)

जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष धनंजय ने रखा छात्रों का पक्ष 

Posted by :- Mansi Mishra

विरोध प्रदर्शन स्थल पर आयोजित सार्वजनिक बैठक में जेएनयूएसयू अध्यक्ष धनंजय ने कहा कि आज पूरे देश में छात्र और युवा एनटीए के अपमानजनक घोटालों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं जबकि शिक्षा मंत्रालय चुप है. AISA दिल्ली राज्य सचिव नेहा ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में NTA द्वारा 70 से अधिक घोटाले, विसंगतियां और लीक के मामले सामने आ चुके हैं. MoE ने देश में लगभग हर एक परीक्षा आयोजित कराने की खुली छूट दी है और अब यह युवाओं के लिए एक मुसीबत बन चुका है.

5:27 PM (एक वर्ष पहले)

शिक्षा मंत्रालय पर विरोध प्रदर्शन, एनटीए को भंग करने की मांग

Posted by :- Mansi Mishra

NEET 2024 में बड़े पैमाने पर घोटाले के खिलाफ दिल्ली के छात्रों ने शिक्षा मंत्रालय पर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने एनटीए से तत्काल पुनर्परीक्षा की मांग की. सोमवार को जेएनयू छात्र संघ के आह्वान पर दिल्ली के छात्रों ने नीट 2024 में अपमानजनक घोटाले के खिलाफ शिक्षा मंत्रालय पर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने नीट 2024 की तत्काल पुनर्परीक्षा और एनटीए को पूर्ण रूप से भंग करने की मांग की है.

2:51 PM (एक वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी ने जताया विरोध

Posted by :- Pallavi Pathak

नीट यूजी परीक्षा परिणाम के विरोध में प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट पर विरोध जताया है.

 

 

1:02 PM (एक वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश से दायर हुई है याचिका

Posted by :- Pallavi Pathak

यह याचिका तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मूल निवासी अब्दुल्ला मोहम्मद फैज और डॉ. शेख रोशन मोहिद्दीन द्वारा दायर की गई है, जो छात्रों के लिए काम करते हैं और अनुग्रह अंक देने में विसंगतियों का आरोप लगाते हुए कहते हैं कि 718 और 719 के उच्च अंक सांख्यिकीय रूप से असंभव हैं.

1:00 PM (एक वर्ष पहले)

नीट यूजी को लेकर एक और याचिका दायर

Posted by :- Pallavi Pathak

अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (NEET) के घोषित परिणामों में विसंगतियों का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की गई है. नई याचिका में NEET-UG 2024 के नतीजों को वापस लेने और नई परीक्षा आयोजित करने की मांग की गई है.
 

Advertisement
12:25 PM (एक वर्ष पहले)

ABVP के छात्रों का NTA ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

Posted by :- Pallavi Pathak

नई दिल्ली में स्थित एनटीए कार्यालय के बाहर एबीवीपी के छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

12:17 PM (एक वर्ष पहले)

NSUI Protest: छात्रों का प्रदर्शन जारी

Posted by :- Pallavi Pathak

 

11:30 AM (एक वर्ष पहले)

शिक्षा मंत्रालय के बाहर छात्रों का प्रदर्शन

Posted by :- Pallavi Pathak

राजधानी दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय के बाहर मेडिकल के छात्र कुछ ही देर में नीट परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू करने जा रहे हैं. यहां आंदोलन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई)  आयोजित करवा रहा है.

11:13 AM (एक वर्ष पहले)

नीट परीक्षा को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Posted by :- Pallavi Pathak

 

10:49 AM (एक वर्ष पहले)

एक ही एग्जाम सेंटर से इतने टॉपर्स क्यों? 

Posted by :- Pallavi Pathak

NEET-UG 2024 के कुछ टॉपर्स के एक ही केंद्र से होने के जवाब में एनटीए सूत्रों का कहना है कि उन उम्मीदवारों के NEET-UG परिणाम को लेकर कुछ गलतफहमी रही है जिन्होंने 720/720 अंक हासिल किए हैं और वे एक ही केंद्र से हैं. साथ ही यह स्पष्ट किया कि हालांकि इस परीक्षा केंद्र के उम्मीदवारों को प्रतिपूरक अंक दिए गए थे, लेकिन ये विशिष्ट उम्मीदवार नॉर्मलाइजेशन के माध्यम से अपने अंकों के एडजस्टमेंट से पहले ही हाई स्कोरर थे. इसके अलावा, बोनस अंकों ने उनके अंकों को आर्ट‍िफिशयल रूप से नहीं बढ़ाया, बल्कि एक स्टेस्ट‍िक फॉर्मूले का उपयोग करके परीक्षा के समय के नुकसान पर नंबर दिए गए हैं.

Advertisement
10:07 AM (एक वर्ष पहले)

कैंडिडेट्स को क्यों दिए गए बोनस नंबर?

Posted by :- Pallavi Pathak

मेडिकल स्टूडेंट्स के आरोपों पर नेशनल टेस्ट‍िंंग एजेंसी ने अपनी सफाई पेश करते हुए खुद को नीट एंड क्लीन बताया है. पंजाब एवं हरियाणा, दिल्ली और छत्तीसगढ़ की अदालत में एनटीए ने परीक्षा में लॉस ऑफ टाइम पर चिंता जताई. इसमें पांच मई को नीट यूजी के आयोजन के दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को देरी हुई. एनटीए को प्रस्तुत की गई इन शिकायतों के निवारण के लिए सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद निर्णय लिया गया. एनटीए ने परीक्षा और शिक्षा के क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों से मिलकर एक शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया, ताकि ऐसी शिकायतों/अभ्यावेदनों पर विचार किया जा सके और अपनी सिफारिशें प्रस्तुत की जा सकें.

9:30 AM (एक वर्ष पहले)

बुधवार को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Posted by :- Pallavi Pathak

4 जून को देर शाम जब आयुषी ने ऑनलाइन रिजल्ट देखा तो उसमें NTA की तरफ से जवाब आया कि आपकी ओएमआर शीट फटी हुई थी लिहाजा रिजल्ट जारी नहीं किया जा सकता है. इसके बाद एनटीए ने छात्रा को मेल पर फटी हुई ओएमआर शीट भेजी, लेकिन छात्रा का कहना है कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. इस मामले में बुधवार को सुनवाई होनी है.

9:18 AM (एक वर्ष पहले)

शाम 5 बजे होगा दिल्ली में प्रदर्शन

Posted by :- Pallavi Pathak

नीट यूजी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए नई दिल्ली में शाम 5 बजे मेडिकल स्टूडेंट्स प्रदर्शन करने वाले हैं. आम आदमी पार्टी की छात्र युवा संघर्ष समिति ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करके निमंत्रण दिया है.

 

 

8:36 AM (एक वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में एनटीए को लेकर एक और याचिका दायर

Posted by :- Pallavi Pathak

लखनऊ में एक छात्रा ने NTA की परीक्षा प्रणाली पर ही सवाल खड़े करते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका डाल दी है. लखनऊ की रहने वाली आयुषी पटेल ने भी लाखों छात्रों की तरह इस बार नीट की परीक्षा दी, लेकिन 4 जून को जब रिजल्ट आया तो आयुषी का रिजल्ट देने से मना कर दिया गया. वजह यह बताई की आपकी ओएमआर शीट फटी हुई थी. ओएमआर शीट कैसे फट गई आयुषी को नहीं पता, लेकिन नीट परीक्षा के बाद जो आंसर की जारी हुई उसमें आयुषी को 720 में 715 नंबर आ रहे हैं.
 

7:34 AM (एक वर्ष पहले)

NTA ने खुद को बताया नीट एंड क्लीन

Posted by :- Pallavi Pathak

याचिकाकर्ताओं ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उनके संज्ञान में पेपर लीक के कई मामले आए थे. उम्मीदवारों का तर्क है कि नीट का कथित पेपर लीक संविधान के अनुच्छेद 14 में वर्णित समानता के अधिकार का उल्लंघन है क्योंकि इस हरकत ने कुछ उम्मीदवारों जिन्होंने निष्पक्ष तरीके से परीक्षा देने का विकल्प चुना था, उनके मुकाबले दूसरों को अनुचित लाभ मिला. सिर्फ पेपरलीक ही नहीं परीक्षा को लेकर अभ्यर्थ‍ियों ने और भी कई तरह के आरोप लगाए हैं. इन सभी आरोपों पर नेशनल टेस्ट‍िंंग एजेंसी ने अपनी सफाई पेश करते हुए खुद को नीट एंड क्लीन बताया है. हालांकि, तमाम विचारों के बाद जांच के कमेटी का गठन किया गया है.

Advertisement
7:10 AM (एक वर्ष पहले)

नीट के 1600 छात्रों को लेकर होगी जांच

Posted by :- Pallavi Pathak

नीट मुद्दे पर एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने कहा, "हमने सभी चीजों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण किया है और परिणाम जारी किए हैं. 4750 केंद्रों में से यह समस्या 6 केंद्रों तक सीमित थी. और 24 लाख छात्रों में से केवल 1600 छात्रों को इस समस्या का सामना करना पड़ा. पूरे देश में इस परीक्षा की अखंडता से समझौता नहीं किया गया. कोई पेपर लीक नहीं हुआ. पूरी परीक्षा प्रक्रिया बहुत पारदर्शी रही."

7:09 AM (एक वर्ष पहले)

नीट एग्जाम दोबारा होगा?

Posted by :- Pallavi Pathak

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पूछा गया कि नीट 2024 परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी या नहीं? इसके जवाब में शिक्षा सचिव ने कहा कि 'कमेटी जांच कर रही है, उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा, लेकिन जो भी फैसला होगा उससे किसी भी स्टूडेंट का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. 

7:08 AM (एक वर्ष पहले)

इस वजह से दिए गए नीट में ग्रेस मार्क्स

Posted by :- Pallavi Pathak

नीट यूजी 2024 परीक्षा करीब 24 लाख बच्चों ने दी थी, जिनमें से सिर्फ 1563 को ग्रेस मार्क्स मिले हैं. इसपर एनटीए का कहा है कि 'Loss of Time' क्राईटीरिया के आधार पर ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं. स्टूडेंट्स को अलग-अलग ग्रेस अंक दिए गए हैं जो उनकी आंसर लिखने की क्षमता समेत अन्य कई फैक्टर्स के आधार पर निर्धारित किए गए हैं.

7:06 AM (एक वर्ष पहले)

कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आएगा अंतिम फैसला

Posted by :- Pallavi Pathak

कमेटी की जांच के बाद जिन सेंटर्स पर गड़बड़ी सामने आएगी उनपर एक्शन लिया जाएगा. नीट की जांच कमेटी जो सिफारिश देगी, उस अनुसार कदम उठाए जाएंगे.

7:05 AM (एक वर्ष पहले)

6 सेंटर पर हुई परीक्षा पर संदेह

Posted by :- Pallavi Pathak

नीट परीक्षा को लेकर एनटीए ने जांच कमेटी का गठन किया है. कमेटी एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट एजेंसी को सब्मिट करेगी, जिसके बाद एनटीए अपना अंतिम फैसला सुनाएगा. बता दें कि नीट परीक्षा का आयोजन 4750 सेंटर्स पर किया गया था, इनमें से 6 सेंटर ऐसे हैं, जिनमें गड़बड़ी सामने आई है. 

 

Advertisement
7:02 AM (एक वर्ष पहले)

छात्रों का प्रदर्शन जारी

Posted by :- Pallavi Pathak

नीट परीक्षा को लेकर मेडिकल स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी है. सोशल मीडिया पर लगातार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं तो वहीं, सड़कों पर हाथ में बैनर लिए स्टूडेंट्स री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement