टाइम्स नाउ के रिपोर्ट के अनुसार, जो छात्र नीट की परीक्षा में शामिल हुए उन्होंने कहा, पेपर का स्तर मध्यम से कठिन था. कैमिस्ट्री सेक्शन काफी मुश्किल था. इसी के साथ कई छात्रों ने कहा, बॉटनी के प्रश्नों में काफी कन्फ्यूजन हुई. जिसे सॉल्व करने में परेशानी आ रही थी.
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) के लिए 15.97 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए है. परीक्षा देश भर के 3,843 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम 5 बजे संपन्न हुई. परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट के बीच किया गया था. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
साल 2019 में NEET परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी, ऐसे में NEETका परिणाम ठीक एक महीने बाद, 5 जून को आया था. हालांकि, इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा का आयोजन देर से हुआ है. ऐसे में एडमिशन भी देर से शुरू होंगे. उम्मीद जताई जा रही है इस स्थिति में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) परीक्षा के परिणाम की प्रक्रिया जल्दी शुरू कर सकता है.
NEET 2020 की पहली शिफ्ट की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
NEET UG 2020 की परीक्षा शुरू हो चुकी है. जम्मू और कश्मीर के छात्र भी परीक्षा के शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्रों पर खास जानकारी बरती जा रही है.
NEET UG परीक्षा कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. छात्र परीक्षा केंद्र पर पहुंच चुके हैं. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए सख्ती से नियमों का पालन किया जा रहा है. चेन्नई के मायलापुर में विद्या मंदिर में परीक्षा देने आए छात्रों का कहना है, एक उम्मीदवार का कहना है, "NEET सिर्फ एक परीक्षा है. इसमें डरने की कोई बात नहीं है."
- चेहरे पर मास्क
- हाथों में ग्लव्स
- एक पारदर्शी पानी की बोतल
- हैंड सैनिटाइजर (50 मिलीलीटर की बोतल)
- निर्देशानुसार परीक्षा संबंधी दस्तावेज
- NEET UG Admit Card
- सरकार वैध आईडी कार्ड
ओडिशा सरकार ने राज्य के सात शहरों में 83 केंद्रों पर रविवार को NEET परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए नि: शुल्क परिवहन और आवास की सुविधा के लिए विस्तृत व्यवस्था की है. क्योंकि छात्र और अभिभावक विभिन्न जिलों से परीक्षा केंद्रों तक आते हैं.
- घड़ी, ब्रेसलेट, धूप का चश्मा, अंगूठी, नेकलेस
- बालों की क्लिप और बड़े रबड़ बैंड
- बड़े बटन के कपड़े, बैज और टी-शर्ट
- साड़ी (विवाहित और अविवाहित)
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने महामारी के मद्देनजर सुरक्षा प्रोटोकॉल के आयोजन के लिए राज्यों को भी धन्यवाद दिया है.
COVID -19 के खिलाफ सख्त एहतियात के बीच आज NEET परीक्षा पश्चिम बंगाल में आयोजिक की जा रही है. सिलीगुड़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक ने कहा, "सिलीगुड़ी के 25 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, इस केंद्र पर 1,500 छात्र परीक्षा में बैठेंगे."
NEET Exam को लेकर देशभर से छात्रों ने सरकार से मांग की थी परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाए, लेकिन सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला. सुप्रीम कोर्ट में भी डाली गई याचिका के बाद कोर्ट ने सरकार के फैसले को हरी झंडी दी थी.
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि परीक्षा तय समय पर होगी. तारीखों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा. सरकार जानती है कि परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट के बीच किया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने छात्र को आश्वासन दिया, परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा. क्योंकि हमारे लिए हर छात्र की सेहत महत्वपूर्ण है.
कोरोना वायरस के दौरान NEET 2020 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में इस परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. देश में 3,842 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. उम्मीदवारों को मास्क, ग्लव्स दिए जाएंगे, जैसे JEE 2020 परीक्षा के दौरान दिए गए थे.
शीटों की गिनती या उन्हें बांटने के लिए किसी भी तरह थूक / लार के उपयोग की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा व्यक्तिगत सामान / स्टेशनरी साझा करने की अनुमति नहीं होगी. ऑनलाइन / कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए, परीक्षा से पहले और बाद में अल्कोहल वाइप्स का उपयोग करके सिस्टम को कीटाणुरहित किया जाएगा.
हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार पेन और पेपर आधारित परीक्षणों के लिए, प्रश्न-पत्र / उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण से पहले इनविजिलेटर अपने हाथों को सैनिटाइज करेंगे. इसके अलावा परीक्षार्थी भी आंसर शीट या क्वेश्चन पेपर प्राप्त करने से पहले अपने हाथों को साफ करेंगे और उन्हें वापस पर्यवेक्षकों को सौंपने से पहले भी सैनिटाइज करेंगे.