scorecardresearch
 
Advertisement

NTA NEET 2020: समाप्त हुई मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा, जानें- कैसा था पेपर

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 सितंबर 2020, 5:46 PM IST

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर कड़ी सावधानी बरतते हुए, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज देशभर में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2020) का आयोजित की गई. इस बार नीट एग्जाम के लिए 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. नीट 2020 एंट्रेंस की परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक थी, जबकि दूसरी शिफ्ट परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की गई थी.

हाइलाइट्स

  • 13 सितंबर को NEETपरीक्षा समाप्त हो गई है.
  • परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए
  • परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी
  • कोरोना के कारण परीक्षा केंद्र पर सावधानियां बरती गई थी
5:33 PM (5 वर्ष पहले)

कैसी थी NEET की परीक्षा

Posted by :- Priyanka Sharma

टाइम्स नाउ के रिपोर्ट के अनुसार, जो छात्र नीट की परीक्षा में शामिल हुए उन्होंने कहा, पेपर का स्तर मध्यम से कठिन था. कैमिस्ट्री सेक्शन काफी मुश्किल था. इसी के साथ कई छात्रों ने कहा, बॉटनी के प्रश्नों में काफी कन्फ्यूजन हुई. जिसे सॉल्व करने में परेशानी आ रही थी. 

5:05 PM (5 वर्ष पहले)

NEET की परीक्षा हुई समाप्त

Posted by :- Priyanka Sharma

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट  (NEET 2020) के लिए 15.97 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए है. परीक्षा देश भर के 3,843 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित  की गई है. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम 5 बजे संपन्न हुई. परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट के बीच किया गया था. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

 

4:49 PM (5 वर्ष पहले)

जल्द आ सकता है NEET का रिजल्ट

Posted by :- Priyanka Sharma

साल 2019 में  NEET परीक्षा  5 मई को आयोजित की गई थी, ऐसे में NEETका परिणाम ठीक एक महीने बाद, 5 जून को आया था. हालांकि, इस  साल कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा का आयोजन देर से हुआ है. ऐसे में  एडमिशन भी देर से शुरू होंगे. उम्मीद जताई जा रही है इस स्थिति में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) परीक्षा के परिणाम की प्रक्रिया जल्दी शुरू कर सकता है.

2:05 PM (5 वर्ष पहले)

NEET 2020: शुरू हुई दूसरी शिफ्ट की परीक्षा

Posted by :- Priyanka Sharma

NEET 2020 की पहली शिफ्ट की परीक्षा समाप्त हो चुकी है.  दूसरी  शिफ्ट की परीक्षा 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.  

 

Advertisement
11:33 AM (5 वर्ष पहले)

जम्मू और कश्मीर के छात्र हुए परीक्षा में शामिल

Posted by :- Priyanka Sharma

NEET UG 2020 की परीक्षा शुरू हो चुकी है. जम्मू और कश्मीर के छात्र भी परीक्षा के शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्रों पर खास जानकारी बरती जा रही है.

10:42 AM (5 वर्ष पहले)

कुछ ही देर में शुरू होगी परीक्षा, केंद्र पर पहुंचे छात्र

Posted by :- Priyanka Sharma

NEET UG परीक्षा कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. छात्र परीक्षा केंद्र पर पहुंच चुके हैं. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए सख्ती से नियमों का पालन किया जा रहा है. चेन्नई के मायलापुर में विद्या मंदिर में परीक्षा देने आए छात्रों का कहना है, एक उम्मीदवार का कहना है, "NEET सिर्फ एक परीक्षा है. इसमें डरने की कोई बात नहीं है."

 

 

10:01 AM (5 वर्ष पहले)

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में ले जाने के लिए इन चीजों की अनुमति दी गई है

Posted by :- Priyanka Sharma

- चेहरे पर मास्क
- हाथों में ग्लव्स
- एक पारदर्शी पानी की बोतल
-  हैंड सैनिटाइजर (50 मिलीलीटर की बोतल)
- निर्देशानुसार परीक्षा संबंधी दस्तावेज
- NEET UG Admit Card
 - सरकार वैध आईडी कार्ड

9:42 AM (5 वर्ष पहले)

ओडिशा सरकार ने की है परिवहन की व्यवस्था

Posted by :- Priyanka Sharma

ओडिशा सरकार ने राज्य के सात शहरों में 83 केंद्रों पर रविवार को NEET परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए नि: शुल्क परिवहन और आवास की सुविधा के लिए विस्तृत व्यवस्था की है. क्योंकि छात्र और अभिभावक विभिन्न जिलों से परीक्षा केंद्रों तक आते हैं.
 

9:10 AM (5 वर्ष पहले)

NEET 2020 परीक्षा में क्या-क्या नहीं लेकर जाने की अनुमति नहीं है?

Posted by :- Priyanka Sharma

- घड़ी, ब्रेसलेट, धूप का चश्मा, अंगूठी, नेकलेस

- बालों की क्लिप और बड़े रबड़ बैंड

- बड़े बटन के कपड़े, बैज और टी-शर्ट

- साड़ी (विवाहित और अविवाहित)

 

Advertisement
8:54 AM (5 वर्ष पहले)

शिक्षा मंत्री ने राज्य सरकार को कहा धन्यवाद

Posted by :- Priyanka Sharma

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं  दी. उन्होंने महामारी के मद्देनजर सुरक्षा प्रोटोकॉल के आयोजन के लिए राज्यों को भी धन्यवाद दिया है.

 

8:37 AM (5 वर्ष पहले)

NEET परीक्षा को लेकर ऐसी है पश्चिम बंगाल की तैयारियां

Posted by :- Priyanka Sharma

COVID -19 के खिलाफ सख्त एहतियात के बीच आज NEET परीक्षा पश्चिम बंगाल में आयोजिक की जा रही है. सिलीगुड़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक ने कहा, "सिलीगुड़ी के 25 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, इस केंद्र पर 1,500 छात्र परीक्षा में बैठेंगे."

 

 

8:27 AM (5 वर्ष पहले)

परीक्षा स्थगित करने की उठी थी मांग

Posted by :- Priyanka Sharma

NEET Exam को लेकर देशभर से छात्रों ने सरकार से मांग की थी परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाए, लेकिन सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला. सुप्रीम कोर्ट में भी डाली गई याचिका के बाद कोर्ट ने सरकार के फैसले को हरी झंडी दी थी.

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि परीक्षा तय समय पर होगी. तारीखों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा. सरकार जानती है कि परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट के बीच किया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने छात्र को आश्वासन दिया, परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा. क्योंकि हमारे लिए हर छात्र की सेहत महत्वपूर्ण है.

8:20 AM (5 वर्ष पहले)

बढ़ी केंद्रों की संख्या, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान

Posted by :- Priyanka Sharma

कोरोना वायरस के दौरान NEET 2020 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में इस परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. देश में  3,842 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. उम्मीदवारों को मास्क, ग्लव्स दिए जाएंगे, जैसे JEE 2020 परीक्षा के दौरान दिए गए थे.

 

8:14 AM (5 वर्ष पहले)

कॉपी बांटने-गिनने में न यूज करें थूक

Posted by :- Priyanka Sharma

शीटों की गिनती या उन्हें बांटने के लिए किसी भी तरह थूक / लार के उपयोग की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा व्यक्तिगत सामान / स्टेशनरी साझा करने की अनुमति नहीं होगी. ऑनलाइन / कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए, परीक्षा से पहले और बाद में अल्कोहल वाइप्स का उपयोग करके सिस्टम को कीटाणुरहित किया जाएगा.

Advertisement
8:13 AM (5 वर्ष पहले)

NEET: पेन-पेपर बेस्ड परीक्षा, ऐसे यूज करना होगा सैनिटाइजर

Posted by :- Priyanka Sharma

हेल्थ मिन‍िस्ट्री की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार पेन और पेपर आधारित परीक्षणों के लिए, प्रश्न-पत्र / उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण से पहले इनविजिलेटर अपने हाथों को सैनिटाइज करेंगे. इसके अलावा परीक्षार्थी भी आंसर शीट या क्वेश्चन पेपर प्राप्त करने से पहले अपने हाथों को साफ करेंगे और उन्हें वापस पर्यवेक्षकों को सौंपने से पहले भी सैनिटाइज करेंगे.

Advertisement
Advertisement