NDA Topper Success Story: हल्द्वानी के रहने वाले छात्र कुशाग्र दुर्गापाल ने NDA परीक्षा में पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इस सफलता के बाद क्षेत्र के साथ-साथ परिवार में काफी खुशी का माहौल है. वहीं परिवार का कहना है कि इस सफलता से उन्हें बेहद खुशी है.
कुशाग्र ने 8वीं क्लास तक की पढ़ाई निर्मला कॉन्वेंट स्कूल से की है, जबकि 9वीं क्लास से 12वीं क्लास तक की पढ़ाई उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से की है. अपनी इस सफलता पर कुशाग्र काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका मानना है कि यदि मन में कुछ करने की ठान ली हो तो उसके लिए बराबर मेहनत करना बहुत जरूरी है.
बताया सक्सेस का सीक्रेट
कुशाग्र ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए वह हर दिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करते थे. उन्हें भरोसा था कि वह एग्जाम आसानी से क्लियर कर लेंगे. उन्हें किताबें पढ़ने का शौक है. उन्होंने तैयारी के दौरान नोट्स बनाए और एग्जाम के समय पर उन्हें रिवाइज़ कर अपनी तैयारी को और बेहतर किया.
घरवालों को था पूरा भरोसा
कुशाग्र के पिता ललित मोहन दुर्गापाल एक बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी मां ललिता दुर्गापाल गृहणी होने के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकत्री भी हैं. अपने बेटे की सफलता पर परिजन काफी खुश नजर आ रहे हैं. कुशाग्र के माता-पिता का कहना है कि उनको यकीन था की जितनी मेहनत कुशाग्र ने कहा की है उसका परिणाम उसको जरूर मिलेगा.
(पटना से राहुलसिंह धर्मपाल की रिपोर्ट)