scorecardresearch
 

पहले हिजाब, अब टी-शर्ट, फटी जींस और खुले कपड़े भी बैन, मुंबई के इस कॉलेज ने सख्ती से लागू क‍िया ड्रेस कोड

मुंबई के एक कॉलेज में अब लड़के फटी जींस, टी-शर्ट पहनकर कैंपस में एंट्री नहीं ले पाएंगे. वहीं, लड़कियों को भी हिसाब-बुर्का जैसे धार्मिक वस्त्र पहनकर आने की अनुमति नहीं मिली है.

Advertisement
X
Mumbai NG Acharya & DK Marathe College New Dress Code (Image: Pixabay)
Mumbai NG Acharya & DK Marathe College New Dress Code (Image: Pixabay)

मुंबई के चेम्बूर स्थित एनजी आचार्य एंड डीके मराठे कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में ड्रेस कोड को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. कॉलेज के सख्त आदेश हैं कि अबसे कोई भी छात्र रिप्ड जींस यानी कि फटी हुई जींस, टी-शर्ट या खुले कपड़े पहनकर नहीं आएगा. इसकी जगह अब छात्रों को फॉर्मल कपड़े पहनने होंगे. वहीं, लड़कियों के ड्रेस कोड को लेकर भी कॉलेज ने सख्त कदम उठाए हैं. 

ड्रेस कोड का पालन न करने पर गेट से लौटाए गए छात्र

कॉलेज प्रशासन की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है कि सभी लड़के अब कैंपस में फॉर्मल कपड़े ही पहन कर आएंगे. अगर छात्र इन ड्रेस कोड का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें कॉलेज के गेट से ही लौटा दिया जाएगा. यह नोटिस कल यानी सोमवार को जारी किया गया है. ऐसे में जो छात्र कल कॉलेज नहीं आए थे उन्हें इस ड्रेस कोड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. आज जब यह छात्र कॉलेज पहुंचे तो उन्हें एंट्री नहीं दी गई. इसके अलावा लड़कियों को भी हिजाब, बुर्का आदि धार्मिक वस्त्रों को पहनने की अनुमति नहीं है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि हिजाब, बुर्का, जैसे कपड़े ड्रेस कोड के तहत नही आते हैं, इसलिए उनपर भी पाबंदी लगाई गई है.

Advertisement

हाईकोई जा चुकी हैं छात्राएं

आपको बता दें चूंकि हिजाब, बुरका, जैसे कपड़े ड्रेस कोड के तहत नही आता है इसलिए उसपर भी पाबंदी लगाई गई थी, जिसके बाद 9 छात्राओं ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. कॉलेज के ड्रेस कोड का पालन नहीं करते हैं तो इसका सीधा असर उनकी पढ़ाई पर पड़ सकता है.अब जिस तरह से कॉलेज ड्रेस कोड को लेकर सख्त है ऐसे में सभी छात्र छात्राओं को ड्रेस कोड का पालन करना होगा. ऐसा नहीं करने पर इसका सीधा असर उनकी पढ़ाई और आने वाली परीक्षा पर पड़ेगा. 

कॉलेज ने नोट‍िस में लिखे ये निर्देश 

डिग्री और पीएनजी छात्रों के लिए ड्रेस कोड एवं अन्य नियमों को लेकर प्रधानाचार्य डॉ. विद्यागौरी लेले ने नोट‍िस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि छात्रों को ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करना होगा. कॉलेज की वेबसाइट पर 'Direction' शीर्षक के अंतर्गत उल्लेख किया गया है. इसमें तीन बिंदु दिए गए हैं. 

1. छात्रों को कैंपस में औपचारिक और सभ्य पोशाक पहननी चाहिए. वे हाफ शर्ट या फुल शर्ट और ट्राउजर पहन सकते हैं. लड़कियांं कोई भी भारतीय या पश्चिमी परिधान पहन सकती हैं. बस ऐसा कोई भी परिधान न पहनें जो धर्म या सांस्कृतिक असमानता को दर्शाता हो.  नकाब, हिजाब, बुर्का, स्टोल, टोपी, बिल्ला आदि को ग्राउंड फ्लोर पर बने कॉमन रूम में जाकर उन्हें हटाकर रखेंगे. उसके बाद ही वे पूरे कॉलेज में घूम सकते हैं. छात्र-छात्राओं को कैम्पस में फटी हुई जींस, टी-शर्ट, खुले कपड़े और जर्सी की अनुमति नहीं है.

Advertisement

2. कृपया ध्यान दें कि कॉलेज का गेट सुबह 7.40 बजे बंद हो जाएगा और फिर सुबह 9.50 बजे खोला जाएगा इसलिए समय से पहले पहुंचें. आपके लेक्चर / प्रैक्ट‍िकल के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement