scorecardresearch
 

MP Board Exams 2022: 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी, नया पैटर्न होगा लागू

MP Board Exams 2022: माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10वीं, 12वीं व व्यावसायिक विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (DPSE) और शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधिक की थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम 12 फरवरी 2022 से होंगे.

Advertisement
X
MP Board Exams 2022:
MP Board Exams 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10वीं-12वीं की थ्योरी परीक्षा 12 फरवरी से शुरू होगी
  • प्रैक्टिकल परीक्षा 31 मार्च तक आयोजित की जाएगी

MP Board Exams 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी 2022 से शुरू होकर 20 मार्च 2022 तक चलेंगी.

कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए थ्योरी परीक्षा 12 फरवरी से शुरू होगी और 20 मार्च, 2022 को समाप्त होगी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा 31 मार्च, 2022 तक आयोजित की जाएगी. इस बात की जानकारी MPBSE ने ट्वीट कर दी है.

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर लिखा, "10वीं, 12वीं के लिए प्रैक्टिल और थ्योरी की परीक्षा, व्यावसायिक विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (DPSE) और शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होंगी."

इस बार बोर्ड ने नए पैटर्न पर परीक्षाएं कराने का फैसला किया है. बोर्ड ने नई शिक्षा नीति 2020 को अपनाते हुए परीक्षाओं का पैटर्न तैयार किया है. इसमें 30 प्रतिशत घटाए गए पाठ्यक्रम से ही सवाल पूछे जाएंगे और हर विषय में कम से कम 30 प्रतिशत एमसीक्यू शामिल होंगे. इस परीक्षा में लंबे सवाल नहीं पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित उच्चतम अंक चार होंगे और छात्रों को इनके लिए 125 से 150 शब्दों में ही उत्तर लिखने होंगे.

Advertisement

मध्य प्रदेश बोर्ड ने मार्किंग स्कीम में भी बदलाव किए हैं. संशोधित मा‌र्क्स स्कीम के अनुसार, कक्षा 10वीं और कक्षा 12 वीं में थ्योरी विषयों के लिए 80 अंक और 20 मार्क्स प्रैक्टिकल नंबर के लिए दिए जाएंगे. बता दें कोरोना को देखते हुए मध्यप्रदेश में बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्‍जाम नहीं कराए गए थे. बच्चों को उनके पिछले क्‍लास के रिजल्‍ट के आधार पर प्रमोट किया गया था. हालांकि जो छात्र अपने उन परीक्षाओं से संतुष्ट नहीं थे उनके लिए स्पेशल परीक्षा का आयोजन किया गया था.

 

ये भी पढ़ें - 

Advertisement
Advertisement